अगली ख़बर
Newszop

रोहतक में पुलिस मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी की दुकान पर करने वाले थे फायरिंग

Send Push

रोहतक, 31 अक्तूबर . Haryana के रोहतक में Friday सुबह Police और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इसके बाद पांच बदमाश Police के हत्थे चढ़ गए.

जानकारी के अनुसार जसिया से धमार रोड पर एक संदिग्ध कार Police को आती दिखाई दी, जिसमें पांच युवक सवार थे. Police टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उन्होंने Police पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में Policeकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एक आरोपी साहिल के दाहिने पैर में गोली लग गई.

Police ने मौके पर ही सभी पांचों आरोपियों—साहिल,, प्रवीण, गौरव शर्मा, मोहित उर्फ काला और सन्नी उर्फ चमरा—को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान Police ने आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, एक तलवार, तीन लाठियां और एक कार बरामद की.

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अक्षय और नरेश उर्फ सेठी निवासी सिलानी के इशारे पर काम कर रहे थे. उन्हें एक व्यापारी की कपड़ों की दुकान पर फायरिंग करने का काम सौंपा गया था. गिरफ्तार आरोपियों में से तीन के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, डकैती, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. Police आरोपियों से पूछताछ कर मामले की आगे जांच कर रही है.

Police अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले 15 अक्टूबर को Haryana के नूंह जिले में Police और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें कुख्यात अपराधी आबिद निवासी बिछौर और उसके साथी जाहिद हुसैन थाना शहर पुन्हाना को गिरफ्तार कर लिया था. Police के मुताबिक, खुद को घिरा देख आबिद ने अपने पास मौजूद अवैध हथियार से Police पर फायरिंग शुरू कर दी थी.

एक गोली एएसआई सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी थी, जिससे वह बाल-बाल बच गए थे. Police रिकॉर्ड के अनुसार आबिद नूंह-मेवात क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ 12 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, Police पर हमला, गौ-तस्करी, आर्म्स एक्ट, लूट, गैंगस्टर एक्ट और उगाही जैसे अपराध शामिल हैं.

वर्ष 2020 में उस पर गो तस्करी और आर्म्स एक्ट, 2020 में ही Police पर हमला, 2022 में पॉक्सो और अपहरण, जबकि 2023 में हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज किए गए थे. Police का कहना है कि आबिद लंबे समय से फरार था और इलाके में सक्रिय आपराधिक गिरोह का सदस्य है.

एसएके/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें