बीजिंग, 27 अप्रैल . तीसरा चीन प्रौद्योगिकी नवाचार उपलब्धि परिवर्तन मेला 26 अप्रैल को मध्य चीन के आनह्वी प्रांत की राजधानी हेफेई शहर में शुरू हो गया है. इस अवसर पर चीनी विज्ञान अकादमी के भौतिक और रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान ने अपने नवीनतम 10,000-वाट तरल हीलियम प्रशीतन मशीन का प्रदर्शन किया है. इस माध्यम से तरल हीलियम प्रशीतन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चीन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का दर्शाया जा रहा है.
चीनी विज्ञान अकादमी के भौतिक और रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ता हु चोंगज्वुन के मुताबिक इस मशीन के सभी मुख्य घटक स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं. मशीन की कुल लंबाई लगभग 28 मीटर है, जिसका व्यास चार मीटर से अधिक है. इस उपकरण का उपयोग राष्ट्रीय प्रमुख वैज्ञानिक अवसंरचना त्वरक-चालित रूपांतरण अनुसंधान उपकरण में किया जाएगा.
बता दें कि 10,000-वाट तरल हीलियम प्रशीतन मशीन माइनस 269 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर काम करने वाली प्रशीतन मशीन है. इसे इंजन के पुर्जों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह त्वरक और नियंत्रित नाभिकीय संलयन जैसी बड़ी वैज्ञानिक सुविधाओं में अत्याधुनिक अनुसंधान के लिए प्रमुख उपकरण है. वर्तमान में इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (आईटीईआर) में इसी तरह की तीन प्रशीतन मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
MAH MBA CET 2025 Answer Key to Be Released Soon: Check Key Dates, How to Download
माता-बहनों की मासिक धर्म की सभी समस्याओं का उपाय। ⤙
उत्तर प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स की बदल रही जिंदगी, 19.92 लाख से अधिक को मिला 'पीएम स्वनिधि' का लाभ
पेड़ से लटका मिला भाकपा-माले के कार्यकर्ता का शव, हत्या की आशंका
पहलगाम हमले के बाद बोले उमर अब्दुल्लाह- दोषियों को सज़ा दो, निर्दोष को नहीं