Bengaluru, 8 नवंबर . साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत-ए के कप्तान ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे, जिसने भारतीय फैंस को चिंता में डाल दिया है. पंत 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं.
Saturday को मुकाबले के तीसरे दिन, पहले सेशन में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज त्सेपो मोरकी की गेंद पंत के शरीर और हेलमेट पर तीन बार लगी, जिसके बाद उन्हें India ए की दूसरी पारी के 34वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. उस समय तक पंत 22 गेंदों पर 17 रन बना चुके थे.
ऋषभ पंत इस पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. बार-बार गेंद लगने से पंत तकलीफ में थे. हर बार जब गेंद उनके बल्ले पर लगती, तो पंत दर्द में नजर आ रहे थे.
हालांकि, पंत बल्लेबाजी जारी रखने के लिए उत्सुक थे, लेकिन एहतियातन इंडिया-ए के कोच ऋषिकेश कानिटकर और फिजियो को उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
ऋषभ पंत जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्ट में खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए थे. क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर पर लगी थी. अंगूठे में फैक्चर के बाद उन्हें ठीक होने में करीब 98 दिनों का समय लगा.
सर्जरी के बाद पंत ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दो महीने रिहैब में बिताए और फिर भारत-ए के लिए खेलने से पहले सितंबर की शुरुआत में ट्रेनिंग शुरू की.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर चुका है. 15 सदस्यीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है. वह टीम के उपकप्तान भी हैं.
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में जारी इस मुकाबले की बात करें, तो भारत-ए पहली पारी में 255 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका-ए ने पहली पारी में सिर्फ 221 रन बनाए.
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 53 ओवरों के खेल तक 5 विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम के पास फिलहाल 209 रन की लीड है.
–
आरएसजी
You may also like

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले कर दी बड़ी डिमांड, CSK से मांगे स्टार खिलाड़ी, एक तो 13 साल से साथ है

बलिया में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, 3 आराेपिताें की तलाश में जुटी पुलिस

जौनपुर: मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसआईआर : छत्तीसगढ़ में पांच दिनों में करीब 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ, गणना प्रपत्र वितरित

'लालू परिवार में खुद एकता नहीं, बिहार की जनता को क्या एकजुट करेंगे', इंटरव्यू में ओवैसी ने खोल दिया 'धागा'




