अगली ख़बर
Newszop

बर्जिस देसाई की किताब 'मोदी मिशन', प्रधानमंत्री की उपलब्धियों की नहीं, बल्कि संघर्ष की कहानी है

Send Push

New Delhi, 24 अक्टूबर . लेखक और वकील बर्जिस देसाई की किताब ‘मोदी मिशन’, Prime Minister के उपलब्धियों की नहीं, बल्कि संघर्ष की कहानी है. यह बयान लेखक और कारोबारी सुहेल सेठ की ओर से Friday को दिया गया.

समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए सुहेल सेठ ने कहा कि यह किताब Prime Minister Narendra Modi के जीवन के बारे में काफी इनसाइट्स उपलब्ध कराती है और साथ पीएम मोदी के जीवन के उन महत्वपूर्ण मोड़ के बारे में बताती है, जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने आगे कहा कि इस किताब में पीएम मोदी के बचपन को काफी गहराई से कवर किया गया है और इसके माध्यम से पाठक समझ सकते हैं कि युवा अवस्था में Prime Minister ने किस प्रकार का संघर्ष देखा है और उस समय उन्होंने क्या फैसले लिए.

सेठ के मुताबिक, यह किताब पीएम मोदी की उपलब्धियों के बारे में नहीं, बल्कि उनके संघर्ष के बारे में है और यह बताती है कि कैसे एक पिछड़े वर्ग का व्यक्ति देश का Prime Minister और दुनिया का ग्लोबल लीडर बना.

इस किताब के लॉन्च पर आए हीरानंदानी समूह के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि यह किताब एक बहुत सुंदर कहानी है और एक ऐसे व्यक्ति के बारे में, जिसने एक चायवाले से Prime Minister बनने तक का सफर तय किया है. यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती, हमारे देश में उभर रहे नेतृत्व, एक असाधारण नेता की शक्ति को दर्शाता है, जो कि अद्भुत है.

इस किताब के लॉन्च पर एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने अपना पूरा जीवन जनता को समर्पित कर दिया है. यह पुस्तक एक बहुत ही प्रसिद्ध वकील और लॉ कम्युनिटी के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति ने लिखी है, जिनकी हम सभी Mumbai वासी सराहना और प्रशंसा करते हैं.

उन्होंने Prime Minister के रूप में उनके 11 वर्षों के कार्यकाल पर बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में देश की कमान संभाली थी और अंतरिक सुरक्षा से लेकर सामाजिक विकास तक सभी क्षेत्र में अच्छा काम किया है. विदेशी संबंधों में उनका काम काफी उत्कृष्ट है. आज हमारे सभी महाद्वीपों में मित्र राष्ट्र हैं.

एबीएस/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें