बीजिंग, 15 सितंबर . चीन और अमेरिका ने स्थानीय समयानुसार 14 सितंबर की दोपहर के बाद स्पेन के मैड्रिड में आर्थिक और व्यापारिक सवालों पर वार्ता शुरू की. दोनों पक्ष अमेरिका की एकतरफा टैरिफ, निर्यात नियंत्रण के दुरुपयोग और टिकटॉक आदि मुद्दों पर विचार विमर्श कर रहे हैं.
ध्यान रहे पिछले कई महीनों में दोनों देशों के नेताओं की महत्वपूर्ण समानताओं के मार्गदर्शन में चीन और अमेरिका की आर्थिक व व्यापारिक टीमों ने जेनेवा, लंदन और स्टॉकहोम में तीन बार वार्ता कर सकारात्मक प्रगति हासिल की और द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को स्थिर बनाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाई.
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 12 सितंबर को बताया कि चीन अमेरिका से चीन के साथ आगे बढ़कर पारस्परिक सम्मान और समानतापूर्ण सलाह के आधार पर वार्ता से अपनी-अपनी चिंताएं दूर कर सम्बंधित सवालों का समाधान निकालने और टिकटॉक समेत चीनी उद्यमों के अमेरिका में सतत संचालन के लिए खुला, न्यायपूर्ण, निष्पक्षतापूर्ण और भेद रहित वाणिज्य वातावरण तैयार करने का अनुरोध करता है ताकि चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंध का स्थिर, स्वस्थ और सतत विकास हो सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
जितेन रामानंदी : हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका गुजराती, जिसने भारत को एशिया कप में चौंकाया
दिल्ली में वोट काटने का फर्जीवाड़ा दबाया जा रहा, चुनाव आयोग की साजिश से वोट चोरी: सौरभ भारद्वाज
टमाटर खाने से पहले जान लें ये सच, रोजाना सेवन से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां
तेजस्वी यादव BJP से बाद में लड़िएगा! संजय के चलते पहले मीसा और तेजप्रताप दूर हुए, अब रोहिणी भी 'नाराज'
दही में चीनी मिलाना बढ़ा सकता है ये गंभीर स्वास्थ्य खतरे