New Delhi, 2 नवंबर . अमेरिका ने एक वीडियो फुटेज जारी कर हमास पर आरोप लगाया कि वे गाजा में आम लोगों की मदद के लिए जो सहायता भेजी जा रही है, उसे लूट रहे हैं. हालांकि, हमास ने अमेरिका की ओर से लगाए गए इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. हमास ने एक बयान जारी कर कहा कि गाजा में एक सहायता काफिले को लूटने के अमेरिकी आरोप झूठे हैं.
हमास द्वारा संचालित गाजा Government के मीडिया ऑफिस ने बयान जारी कर कहा, “अमेरिकी सेंट्रल कमांड के आरोप झूठे हैं, उनके पास सबूतों का अभाव है, और ये एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा हैं.”
संयुक्त राज्य अमेरिका सेंट्रल कमांड (सीईएनटीसीओएम) द्वारा इस सप्ताह के अंत में एक ड्रोन वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें Friday को दक्षिणी गाजा पट्टी में एक सहायता ट्रक को लूटते हुए संदिग्ध हमास कार्यकर्ताओं को दिखाया गया था.
सीईएनटीसीओएम ने एक बयान में कहा, “दक्षिणी इजरायल के किरयात गत में स्थित अमेरिकी नेतृत्व वाले नागरिक-सैन्य समन्वय केंद्र (सीएमसीसी) ने उत्तरी खान यूनिस में गाजावासियों को अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से आवश्यक सहायता पहुंचाने वाले एक मानवीय काफिले के हिस्से के रूप में यात्रा कर रहे एक सहायता ट्रक को लूटते हुए संदिग्ध हमास कार्यकर्ताओं को देखा.”
अमेरिकी नेतृत्व में स्थापित सीएमसीसी का उद्देश्य गाजा में मानवीय, रसद और सुरक्षा सहायता का समन्वय करना और युद्धोत्तर स्थिरीकरण चरण की निगरानी करना है. इस केंद्र की स्थापना के लिए लगभग 200 अमेरिकी सैन्य कर्मियों को भेजा गया है, जहां वर्तमान में कई सहयोगी देशों के सैनिक तैनात हैं. इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की निगरानी के लिए गाजा के ऊपर उड़ रहे एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन से वीडियो निगरानी के माध्यम से सीएमसीसी को इस घटना की जानकारी दी गई.
दूसरी ओर, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की चेतावनी दी है. इजरायली मीडिया ने रक्षा मंत्री कॉट्ज के हवाले से दावा किया है कि लेबनान के President हिजबुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई के बीच में आ रहे हैं. सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, काट्ज ने हिजबुल्लाह पर आग से खेलने का आरोप लगाया और लेबनान Government से निरस्त्रीकरण समझौते को लागू करने और समूह को दक्षिण से हटाने का आग्रह किया.
रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज का कहना है कि लेबनान के President जोसेफ औन हिज्बुल्लाह आतंकवादी समूह को निरस्त्र करने के प्रयासों में अड़ंगा डाल रहे हैं. अगर बेरूत आतंकवादी समूह को निरस्त्र नहीं करता है तो इजरायल कार्रवाई करेगा.
काट्ज ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हिज्बुल्लाह आग से खेल रहा है और लेबनानी President टालमटोल कर रहे हैं. हिज्बुल्लाह को निरस्त्र करने और उसे दक्षिणी लेबनान से हटाने की लेबनानी Government की प्रतिबद्धता को पूरा किया जाना चाहिए. अधिकतम प्रवर्तन जारी रहेगा और गहरा होगा. हम उत्तरी क्षेत्र के निवासियों के लिए कोई खतरा नहीं होने देंगे.”
–
केके/डीकेपी
You may also like

Pine Labs IPO: पाइन लैब्स का इसी सप्ताह आ रहा है आईपीओ, जान लीजिए इसका प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक

मॉर्निंग वॉक के दौरान मिली थी लड़की, जिसे कोच ने भारत का कप्तान बना दिया, अब विश्व विजेता बनकर रचा इतिहास

Video: पुलिस से बचने के लिए हेलमेट की जगह कढ़ाई पहने नजर आया शख्स, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

Pankaj Tripathi: अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मां का हुुआ निधन, कुछ समय से थी बीमार

वीमेंस वर्ल्ड कप में क्रांति गौड़ का धमाल, मोहन सरकार देगी एक करोड़ रुपए, सीएम ने की घोषणा




