New Delhi, 8 अक्टूबर . Bollywood एक्टर अनुपम खेर सिर्फ बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि अपनी बातों से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने के लिए भी जाने जाते हैं.
बात चाहे फिल्म की हो, Political मुद्दे हों या समाज कल्याण की बात, उन्हें हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हुए देखा गया है. अब उन्होंने आज की सच्चाई एक पोस्ट के जरिए सामने रख दी है.
social media पर एक्टिव रहने वाले अनुपम खेर ने एक पोस्ट में लिखा है, “कोई इतनी अमीर नहीं कि पूरा वक्त खरीद सके…और इतनी गरीब नहीं कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके.” अनुपम की लिखी बात में दम है क्योंकि मेहनत से भी अपने भविष्य की नींव रखी जा सकती है. फैंस भी उनके पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट की तारीफ कर लिखा, “सर, आप लाइन बहुत बढ़िया बनाते हैं.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “वाह, सुबह-सुबह ही बहुत ही भावुक बात लिख दी है आपने, दिल जीत लिया सर जी.” बता दें कि एक्टर को प्यार करने वालों की कमी नहीं है. उन्हें social media पर 7.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
इससे पहले एक्टर ने पहाड़ों के बीच सुकून के पल बिताते हुए वीडियो पोस्ट की थी. उन्होंने पोस्ट पर ‘हमराज़’ फिल्म का मशहूर गीत ‘नीले गगन के तले’ गाना लगा रखा था और सुकून से अपनी सैर का मजा ले रहे थे. अनुपम खेर ने पोस्ट पर लिखा था, “जब आप अकेले चलते हैं, तो आपको पता चलता है कि आप वास्तव में कितने शक्तिशाली हैं.
अनुपम खेर ने फिल्म कांतारा-चेप्टर वन का रिव्यू भी किया था. वो अपनी मां और भाई के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे थे. एक्टर ने एक्स पर फिल्म को शानदार बताया और लिखा, ”मैं अपने घर के सदस्यों के साथ कांतारा देखने गया था…और फिल्म देखकर हम स्पीचलेस हैं. काश मैं आपकी फिल्म और फिल्म की कास्ट की तारीफ शब्दों में बयां कर पाता, आपकी टीम ने शानदार काम किया है….”
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर ‘द इंडियन हाउस फिल्म’ में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर के अलावा निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर भी दिखेंगे. अभी तक फिल्म का पोस्टर ही सामने आया है लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
Gold And Silver Price Before Karwa Chauth: करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव ने लगाई और छलांग, खरीदने से पहले यहां देखें कीमत
ये बैंक दे रहा है एफडी पर 8.10% का ब्याज, इस अवधि में मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न, जानें डिटेल्स
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत ने JJM को लेकर घेरा भाजपा सरकार को, कहा- लूट और झूठ की सरकार चल रही
Zoho Mail पर ऐसे ट्रांसफर करें Gmail का डेटा, ये है सबसे आसान तरीका
3000 करोड़ रुपये के इस IPO का GMP पेश कर रहा है निराशाजनक तस्वीर, क्या निवेशकों की उम्मीद पूरी होगी