अगली ख़बर
Newszop

दीपावली से पहले गुजरात की जनता को सौगात, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जीएसआरटीसी की 201 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

Send Push

गांधीनगर, 10 अक्टूबर . दीपावली से पहले Gujarat राज्य Government ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है. Friday को Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के एलआईसी ग्राउंड से Gujarat राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की 201 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Chief Minister की ओर से Friday को रवाना की गई 201 बसों में 128 सुपर एक्सप्रेस, 68 गुर्जरनगरी और 5 मिडी बसें शामिल हैं. इन बसों के संचालन से राज्य के राजमार्गों पर यात्रियों को सुगमता से यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

पिछले एक महीने में कुल 500 से अधिक नई बसें सेवा में जोड़ी गई हैं. वहीं दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए 4200 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, जिनमें से 1600 सूरत शहर से और 2600 अन्य जिलों से संचालित होंगी. इससे यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और त्योहारों के दौरान उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक हो सकेगी.

इस मौके पर राज्य के गृह और परिवहन मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “Chief Minister भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में Gujarat राज्य परिवहन (GST) विभाग ने पिछले कई सालों में नियमित मार्गों के अलावा गांवों की मांग के आधार पर अतिरिक्त बस कनेक्शन प्रदान किए हैं. आज GST विभाग गांवों और शहरों के बीच प्रतिदिन 27 लाख यात्रियों के परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.”

उन्होंने बताया कि Chief Minister ने 201 अतिरिक्त बसों की शुरुआत की है. यह बसें Saturday से जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध होंगी.

जीएसआरटीसी की योजना यात्रियों की मांग के अनुसार और भी अतिरिक्त बसें चलाने की है. इससे पहले भी राज्य Government ने त्योहारों के दौरान विशेष बस सेवाएं संचालित की थीं. नवरात्रि के दौरान पावागढ़ के लिए 2239 अतिरिक्त बसें और मटना माध के लिए 2114 अतिरिक्त बसें चलाई गई थीं. रक्षाबंधन पर बसों ने दिनभर में 6400 अतिरिक्त फेरे, जन्माष्टमी पर 7049 फेरे और डाकोर दर्शन के लिए 2934 फेरे लगाए थे.

डीसीएच/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें