नई दिल्ली, सितम्बर । वेदांता की प्रमुख सामाजिक पहल नंद घर ने पोषण माह 2025 की शुरुआत कर दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शुरू किया गया यह मासिक अभियान 15 राज्यों के 3.5 लाख से अधिक परिवारों तक पहुँचेगा। “पोषण से प्रगति” विषय पर आधारित यह पहल ग्रामीण समुदायों में स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने, जागरूकता फैलाने और कुपोषण से लड़ने के लिए सरल व सतत समाधान उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।
नंद घर की पोषण रणनीतिप्रत्यक्ष पोषण सहायता – बच्चों को फोर्टिफाइड सप्लीमेंट्स, न्यूट्री बार्स और प्रोटीन शेक्स के जरिए स्वस्थ शुरुआत दिलाना तथा सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना।
सामुदायिक जागरूकता – अभिभावकों को प्रशिक्षण व परामर्श देकर बच्चों की वृद्धि की निगरानी करना और स्थानीय संसाधनों से पोषण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
प्रौद्योगिकी और साझेदारियाँ – बच्चों की प्रगति का डिजिटल ट्रैकिंग, समय पर सहयोग और आधुनिक खाद्य समाधानों को अपनाना।
नंद घर से जुड़े बच्चों को फोर्टिफाइड पोषण, प्रारंभिक शिक्षा और स्वास्थ्य निगरानी मिल रही है, जिससे उनकी एकाग्रता, सेहत और पढ़ाई की तैयारी बेहतर हो रही है।
12 सितम्बर से देशभर के नंद घर पोषण जागरूकता केंद्रों में बदल जाएंगे, जहाँ रेसिपी डेमो, अभिभावक प्रशिक्षण सत्र और “पोषण भी, पढ़ाई भी” अभियान के तहत कार्यक्रम होंगे। साथ ही, कई राज्यों में ग्रामीण बच्चों को फोर्टिफाइड पोषण सप्लीमेंट्स वितरित किए जाएंगे।
समुदाय-आधारित पहलेंअभियान को और प्रभावी बनाने के लिए स्थानीय भाषाओं में नुक्कड़ नाटक, विशेषज्ञों द्वारा वेबिनार और डिजिटल कैंपेन आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान में चल रहे प्रोजेक्ट बालवर्धन से पहले ही 80,000 से अधिक बच्चे और माताएँ लाभान्वित हो चुके हैं।
नंद घर सीईओ का बयाननंद घर के सीईओ शशि अरोड़ा ने कहा, “पोषण माह हमें याद दिलाता है कि भारत की प्रगति के लिए पोषण कितना अहम है। नंद घर का संकल्प है कि हर ग्रामीण बच्चा और माँ सही पोषण और ज्ञान तक पहुँच सकें, ताकि वे स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर सकें।”
राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्यराष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के मुताबिक, 6 वर्ष से कम आयु के 37.5% बच्चे अविकसित हैं और प्रजनन आयु की 50% महिलाएँ एनीमिया से ग्रस्त हैं। पोषण माह इन चुनौतियों से निपटने और भारत सरकार की “स्वस्थ, सशक्त पीढ़ी” की दृष्टि को साकार करने की दिशा में अहम कदम है।
You may also like
वरिष्ठजन का सम्मान ही विकसित भारत का आधार: केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार
नौकरी और पैसे का लालच देकर किशोरियों को बेचते हैं दलाल : सिस्टर नगेसिया
हैंग्जायटी: शराब के बाद की चिंता और उसके लक्षण
मध्य प्रदेश उद्योग जगत के सहयोग से बनेगा देश का अव्वल राज्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
दीपावली बोनस नवरात्रि के प्रारंभ से ही लोगों को मिलने लगा : मनीष शुक्ला