टोक्यो, 9 अक्टूबर . Thursday को टोक्यो के दक्षिण में इजू द्वीप समूह पर तूफान हैलोंग ने काफी कहर बरपाया. Government ने निवासियों को भूस्खलन और बाढ़ के प्रति सतर्क रहने को कहा है.
क्योदो न्यूज एजेंसी ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया है कि तूफान हैलोंग प्रशांत महासागर के ऊपर उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है. इसे देखते हुए जापानी राजधानी से लगभग 280 किलोमीटर दक्षिण में स्थित हचिजो द्वीप के लिए अलर्ट जारी किया गया.
दोपहर 2:30 बजे तक अलर्ट को घटाकर चेतावनी में बदल दिया गया था. एजेंसी ने हचिजो और छह अन्य द्वीप नगर के लिए तेज हवाओं और ऊंची लहरों की विशेष चेतावनी पहले जारी की थी. पूरे इलाके में तूफानी हवाओं, ऊंची लहरों और भारी बारिश की विशेष चेतावनी जारी की गई. स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का निर्देश पहले ही दे दिया गया था.
जापान तटरक्षक बल ने जहाजों को तूफान के अनुमानित रास्ते से दूर रहने की सलाह लोगों को दी, जबकि द्वीपों के लिए पहले ही उड़ानें और नौका सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं. आपातकालीन टीमें भी तैनात कर दी गई हैं.
एजेंसी के अनुसार, सुबह 7 बजे तक तीन घंटों में हचिजो में 207 मिलीमीटर बारिश हुई, जो इस क्षेत्र में अब तक की सबसे अधिक बारिश है.
मौसम के बदलते मिजाज के चलते क्षेत्र के सैकड़ों निवासियों को निकासी केंद्रों में शरण लेनी पड़ी. एजेंसी ने यह भी कहा कि Thursday सुबह हचिजो में 196.92 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
Police ने बताया कि प्रशांत महासागर के सामने कनागावा प्रांत के ओइसो में मछली पकड़ रहे तीन लोग लहरों में बह गए, जिनमें से दो बच गए लेकिन एक की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उस समय शहर में ऊंची लहरों और तेज हवाओं के लिए चेतावनी जारी की गई थी.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस तूफान का असर कैलिफोर्निया में भी दिखेगा, जहां असामान्य रूप से तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है. कैलिफोर्निया में यह कई दिनों तक चलने वाले तूफान का रूप धारण कर सकता है.
–
केआर/
You may also like
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने बनाया महारिकॉर्ड, भारत के सिर्फ 9 खिलाड़ी ही कर सके ऐसा
Health Tips: करवा चौथ में दिनभर के व्रत के बाद क्या खाएं और क्या नहीं, जाने अभी
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम` कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
पाकिस्तान ने किया काबुल पर हमला तो भारत ने कर दिया बडा ऐलान, जयशंकर ने…
Karwa Chauth: महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में खुशहाली के रखा व्रत, जयपुर में आज इतने बजे निकलेगा चांद