New Delhi, 29 जुलाई . इंग्लैंड के सबसे महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने करीब दो दशक से ज्यादा लंबे करियर में अपार सफलताओं को हासिल किया. इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को ही हमेशा प्राथमिकता दी. एंडसन अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को उन्होंने अपना अहम लक्ष्य बनाते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया.
6 फुट 2 इंच लंबे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ‘स्विंग’ के महारथी थे, जिन्होंने दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी स्किल्स से हतप्रभ किया.
30 जुलाई 1982 को लंकाशायर में जन्मे जेम्स एंडरसन ने मई 2003 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया. लंबी कद-काठी वाला यह तेज गेंदबाज उस समय महज 20-21 साल का ही था. अपने पहले ही साल एंडरसन ने 8 टेस्ट खेले, जिसमें 34.84 की औसत के साथ 26 विकेट लेते हुए खुद को साबित कर दिया. हालांकि, साल 2004, 2005 और 2006 में उन्हें कुल सात टेस्ट ही खेलने को मिले.
2007/08 तक जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा बन चुके थे, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह वो दौर था, जब टी20 क्रिकेट तेजी से अपने पैर पसार रहा था. इसी दौर में इंग्लैंड की टीम को एक और तेज गेंदबाज मिला, जिसका नाम था- स्टुअर्ट ब्रॉड.
ब्रॉड ने साल 2007 में टेस्ट करियर की शुरुआत की, लेकिन मार्च 2008 में पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में जेम्स एंडरसन के साथ उनकी जोड़ी को देखा गया. यह मुकाबला वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया, जिसमें एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी ने मिलकर कुल 10 विकेट अपने नाम कर लिए.
इस मुकाबले के बाद से ब्रॉड, एंडरसन के जोड़ीदार बन चुके थे. तेज गेंदबाजों की इस जोड़ी के नाम टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है. एंडरसन-ब्रॉड ने मिलकर 138 टेस्ट खेले, जिसमें 1,039 विकेट चटकाए.
टेस्ट इतिहास में ऐसी सिर्फ दो ही जोड़ी हैं, जिन्होंने एक-साथ मिलकर 1,000 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए. इस लिस्ट में शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्राथ की जोड़ी दूसरे पायदान पर है, जिन्होंने 104 टेस्ट मुकाबलों में कुल 1,001 विकेट हासिल किए.
एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी के दम पर इंग्लैंड की टीम 2010 के दशक में घरेलू मैदान पर लगभग अजेय बन चुकी थी. इंग्लिश टीम ने साल 2011 में भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर सीरीज जीती. उस समय टीम इंडिया टेस्ट में ‘नंबर-1’ थी.
साल 2010 जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर के लिए बेहद खास था, जिसमें उन्होंने 12 टेस्ट खेलते हुए 57 शिकार किए. इसके अलावा एंडरसन ने साल 2013 और 2017 में भी 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट अपने नाम किए.
साल 2013 और 2015 में इंग्लिश टीम ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतीं, जबकि साल 2016 में साउथ अफ्रीका को पटखनी दी. यह वही प्रोटियाज टीम थी, जिसने 2008 और 2012 में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी.
जेम्स एंडरसन विश्व में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, जिनके नाम 704 विकेट हैं, जबकि उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट के साथ तेज गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं.
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट करियर में घरेलू परिस्थितियों का जमकर फायदा उठाया. उन्होंने इंग्लैंड में 106 मैच खेले, जिसमें 24.41 की औसत के साथ 438 विकेट हासिल किए.
एशियाई सरजमीं पर भी एंडरसन का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने एशिया में कुल 32 टेस्ट खेले, जिसमें 27.51 की औसत के साथ 92 शिकार किए.
एंडरसन ने भारत में 17 टेस्ट खेले, जिसमें 44 शिकार किए. साल 2012 में टीम इंडिया के खिलाफ उसी के घर पर एंडरसन ने 30.25 की औसत से 12 विकेट हासिल करते हुए इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई.
भले ही जेम्स एंडरसन ने नासिर हुसैन की कप्तानी में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने एलिस्टर कुक के नेतृत्व में 49 टेस्ट खेलते हुए सर्वाधिक 191 विकेट हासिल किए.
जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर को देखा जाए, तो उन्होंने 188 मुकाबलों में 26.45 की औसत के साथ 704 शिकार किए. इस दौरान 32 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट झटके. वह सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज भी हैं.
‘जिम्मी’ के वनडे करियर को देखा जाए, तो उन्होंने 194 मुकाबलों में 29.22 की औसत के साथ 269 विकेट हासिल किए. यह तेज गेंदबाज 19 टी20 मुकाबलों में 18 विकेट भी अपने नाम कर चुका है.
302 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 1,139 विकेट हासिल करने वाले एंडरसन ने 261 लिस्ट-ए मुकाबलों में 358 विकेट लिए.
जेम्स एंडरसन ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, उस समय 41 साल के थे. यह एंडरसन की फिटनेस और मानसिक दृढ़ता को दर्शाता है.
–
आरएसजी/एएस
The post जेम्स एंडरसन: टेस्ट क्रिकेट के शिखर तक पहुंचने वाला स्विंग का जादूगर appeared first on indias news.
You may also like
विपक्ष को कम से कम अपनी सेना पर अटूट भरोसा करना चाहिए : नूपुर शर्मा
मुंबई : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने लोगों को किया जागरूक
जयपुर की सड़कें टूटी तो निगम के नेता प्रतिपक्ष पहुंचे पुलिस थाने, रखी अफसरों पर FIR दर्ज करने की मांग
रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान... कहां से MBBS करना होगा सबसे सस्ता? जानें तीनों देशों की फीस
बिजनौर: BJYM जिलाध्यक्ष हमला मामले में DM का बड़ा एक्शन, आरोपी का शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड, अवैध धंधों पर चाबुक