Mumbai , 21 अक्टूबर . ‘इंडियन Police डे’ के मौके पर Actress रानी मुखर्जी ने Police बल के अटूट साहस और अथक समर्पण को सलाम किया. वह बहुत जल्द ‘मर्दानी-3’ में एक Police अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाती दिखाई देंगी.
उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म ‘मर्दानी’ के माध्यम से Policeकर्मियों को सैल्यूट करना मेरे लिए सम्मान की बात है.
रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, “अपनी फिल्म ‘मर्दानी’ के जरिए भारतीय Police बल को सलाम करना मेरे लिए सम्मान की बात है, और मैं देशभर में Police की कड़ी मेहनत को सलाम करने के हर संभव अवसर का बेसब्री से इंतजार करती हूं, और इसके लिए मैं अधिक से अधिक लोगों के साथ काम करती हूं.”
रानी ने आगे कहा, “हमारे देश के हर कोने में Policeकर्मी लोगों की रक्षा करते हैं, अपनी जान जोखिम में डालते हैं, और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपना पर्सनल टाइम कुर्बान करते हैं. हमारे देश के Police बल ने हमारे लिए जो काम किया है उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.”
रानी ने भारतीय Police दिवस पर कहा, “वह भारतीय Police बल के अटूट साहस, अथक समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सलाम करती हैं, जो India के प्रत्येक नागरिक की रक्षा और न्याय सुनिश्चित करते हैं. हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वर्दी के पीछे एक इंसान छिपा है जिसने अच्छाई करने का रास्ता चुना, निस्वार्थ सेवा का रास्ता चुना और यह तय किया कि देश सर्वोपरि है. हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वे भी किसी के बेटे, बेटी, पति, पत्नी, पिता और माता हैं.”
रानी ने कहा, “एक Policeकर्मी जो करता है वह अनुकरणीय है. वे बिना किसी निश्चितता के अपने घर छोड़ देते हैं. वे खतरनाक अपराधों और अपराधियों का शेर की तरह सामना करते हैं. मैं उनके धैर्य और साहस को देखकर चकित हूं, और उनके जीवन ने मुझे निडर होकर जीने के लिए प्रेरित किया है. भारतीय Police बल को हम सभी को याद दिलाना चाहिए कि साहस, समर्पण और अटूट देशभक्ति का क्या मतलब है और हम उनसे कैसे सीख सकते हैं और देश के लिए खड़े होने में अपना योगदान दे सकते हैं.”
‘मर्दानी 3’ को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं, आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं, और यह 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
जेपी
You may also like
वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ पूरे 50 ओवर स्पिनरों ने की गेंदबाजी
रूसी हमलों से अंधेरे में डूबे लाखों यूक्रेनवासी, बिना बिजली-पानी के रहने को मजबूर, ड्रोन के डर से मरम्मत भी रुकी
बेशर्मी पर उतरा मोहसिन नकवी... अब तो ट्रॉफी टीम इंडिया को देनी ही होगी, BCCI ने पूरी तरह नापने का प्लान किया तैयार
iPhone 17 Pro Max खरीदें या Samsung Galaxy S26 Ultra का करें इंतजार? कीमत में होगा इतना फर्क!
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए बनेगी 25 किमी लंबी नई सड़क, 300 करोड़ रुपए होंगे खर्च