Mumbai , 11 सितंबर . वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इसमें डायना पेंटी, तमन्ना भाटिया, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह जैसे सितारे हैं.
‘डू यू वाना पार्टनर’ की रिलीज से पहले डायना पेंटी ने से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीरीज की खासियत के बारे में बताया. डायना ने यह भी रिवील किया कि उन्होंने इस सीरीज को क्यों चुना. अभिनेत्री ने बताया कि इसकी स्क्रिप्ट को सुनने के बाद काफी आकर्षित हुईं.
डायना पेंटी ने से कहा, “दोनों लड़कियों की दोस्ती ने मुझे अपनी ओर आकर्षित किया. मेरे मन में पहला ख्याल यही आया कि मैं रियल लाइफ में ऐसा करती. मुझे लगा कि यह बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बहुत ही वास्तविक है. मैं भी अपनी सबसे अच्छी दोस्त के साथ ऐसे ही बातचीत करती या बस वे चीजें करती, जो इसमें लिखी थीं. कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं लिखा गया था. बस बहुत ही रोजमर्रा की और बहुत ही वास्तविक कहानी, जिस तरह से वे साथ घूमती हैं, साथ में पार्टी करती हैं. उन्होंने साथ मिलकर एक व्यवसाय शुरू किया है, उनकी कठिनाइयां, झगड़े, बहस, सब कुछ बिल्कुल स्वाभाविक था और हमारी दोस्ती में जो हम देखते हैं, उसके बिल्कुल अनुरूप था.”
‘डू यू वाना पार्टनर’ में दो सहेलियों की कहानी है, जो खुद का अल्कोहल ब्रांड लॉन्च करने के लिए पार्टनर बन जाती हैं.
डायना ने आगे कहा, “यह मेरे लिए एक ताजगी भरी बात थी क्योंकि मुझे नहीं लगता, मेरा मतलब है कम से कम मुझे तो ऐसा नहीं लगता, मैं हाल ही में किसी ऐसे शो या फिल्म के बारे में नहीं सोच सकती, जिसमें दो लड़कियां हैं, दो लड़कियों की दोस्ती शो या फिल्म का मुख्य पहलू हो. यह तथ्य कि दोनों लड़कियां ऐसे युग में यह नया बिजनेस शुरू कर रही हैं, जहां स्टार्टअप ही सब कुछ है. पिछले कुछ समय में स्टार्टअप कल्चर बहुत तेजी से बढ़ा है. इसलिए यही सब बातें थीं, जिन्होंने मुझे वास्तव में इस स्क्रिप्ट की ओर आकर्षित किया.”
सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
ईसाई, यहूदी और इस्लाम धर्म की पवित्र जगह को लक्ज़री मेगा-रिसॉर्ट में बदलने की तैयारी
नेपाल के 'जेन-जी' आंदोलन से प्रभावित हुआ उत्तराखंड का बनबसा बाजार, 90 फीसद व्यापार ठप
अदरक से लेकर तुलसी तक, ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे बनाएंगे आपको अंदर से मजबूत
सोने से पहले ये 7 छोटे-छोटे बदलाव करेंगे चमत्कार, नींद बनेगी गहरी और सुकूनभरी
जितिया व्रत 2025 से प्रेरित बेबी नाम