रांची, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर -मैटराइज एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि इन सर्वेक्षणों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता. एग्जिट पोल कुछ भी दिखाएं, लेकिन असली नतीजे 14 नवंबर को जनता तय करेगी. उसी दिन सच्चाई सामने आएगी.
राजेश ठाकुर ने कहा कि एग्जिट पोल का इतिहास गवाह है कि यह अक्सर भ्रामक साबित हुए हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “Jharkhand में नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल ने एनडीए को 42 से 50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. इस तरह की भविष्यवाणी एक Political माहौल बनाने के लिए की जाती है. मुझे संदेह है कि इस तरह का वातावरण जानबूझकर तैयार किया जा रहा है ताकि वोटरों के मन को प्रभावित किया जा सके.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के भरोसे पर यकीन रखती है, न कि एग्जिट पोल के आंकड़ों पर. जनता के वोट से तय होगा कि कौन सच्चाई के साथ खड़ा है.
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि इस घटना की गहन और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. Government को यह जवाब देना चाहिए कि आखिर विस्फोटक पदार्थ India में आता कैसे है? जो लोग बड़े-बड़े मंचों से घुसपैठ की बातें करते हैं, वे यह नहीं बताते कि सीमा पर निगरानी की जिम्मेदारी किसकी है?
उन्होंने कहा, “ये लोग चालाक और धोखेबाज हैं. इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा कि आखिर सुरक्षा में लापरवाही कैसे हुई. यह एनआईए और दिल्ली Police की बड़ी विफलता है.”
उन्होंने कहा कि सिर्फ बयानबाजी या ध्यान भटकाने वाली बातें करने से कुछ नहीं होगा. असल गुनहगारों को पकड़ना होगा और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अगर जरूरत पड़े, तो फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने Wednesday को दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि एडीजी विजय सखारे के नेतृत्व में पूरी टीम काम करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Tuesday को एनआईए को जांच सौंपी थी.
एनआईए ने दिल्ली ब्लास्ट की जांच के लिए ‘स्पेशल 10’ अधिकारियों की टीम तैयार की है, जिसमें आईजी, दो डीआईजी और तीन एसपी हैं. इनके अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारी भी टीम में शामिल हैं. दिल्ली ब्लास्ट मामले को लेकर Wednesday को एनआईए के डीजी और आईबी चीफ की बैठक भी हुई.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like

Fronx और Punch को पछाड़ मार्केट की किंग बनी ये SUV, बिक्री में 50% की ग्रोथ

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, सुख-शांति की कामना की

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

Leopard State MP में तेंदुओं की जान पर संकट, सागर में NH पर रफ्तार के कहर तो जबलपुर में आपसी संघर्ष में गई जान

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय




