Next Story
Newszop

समदंर किनारे दौड़े टाइगर श्रॉफ, फिटनेस देख फैंस बोले- 'एकदम कड़क'

Send Push

मुंबई, 6 मई . बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपने बेहतरीन डांस, दमदार एक्शन और जबरदस्त फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वह हमेशा अपने फैंस को वर्कआउट के लिए प्रेरित करते नजर आते हैं. टाइगर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समंदर के किनारे दौड़ते नजर आ रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह समंदर किनारे दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर की फिटनेस साफतौर पर देखी जा सकती है. उनकी बॉडी को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- ‘शानदार सर! एकदम कड़क.’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘एन्जॉय नेचर थेरेपी.’ अन्य फैन ने लिखा- ‘आपकी बॉडी गजब है.’

इससे पहले टाइगर ने इंस्टा पर अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म ‘जहां’ का टीजर शेयर किया. इसमें वह धमाकेदार एक्शन करते नजर आए. इसका निर्देशन राहुल शेट्टी ने किया है. वहीं, रेमो डिसूजा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसे आरडी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड आरएस स्टूडियो के तहत बनाया गया है.

फिल्म के टीजर की शुरुआत में टाइगर पानी का ग्लास लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन अचानक पानी की बोतल किसी जंगल की तरफ जाती है. इस दौरान एक आवाज आती है, ‘बताया था न? जान है तो जहान है.’

टाइगर उस बोतल को लेने के लिए जंगल में दौड़ते हैं और एक पेड़ के नीचे रुक जाते हैं. इसके बाद एक श्लोक सुनाई देता है, ‘यथा त्वम् करासि, तथा त्वम् भोगसि’.. आखिर में टाइगर को डर से नींद से जागते हुए दिखाया गया है.

इस टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी अंत ही नई शुरुआत होती है. मेरे भाई राहुल शेट्टी द्वारा निर्देशित इतना मजबूत संदेश वाली इस शॉर्ट फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं. यह समय की मांग है’.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now