Patna, 19 अक्टूबर . बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद लोग दूसरे नशे की ओर उन्मुख हो रहे हैं. हालांकि, Police इस नशे के कारोबारों पर अंकुश लगाने को लेकर हरसंभव प्रयास में जुटी है. इस बीच, Patna Police ने अवैध नशा कारोबार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
इस दौरान Police ने बड़ी मात्रा में नशे की सुइयां और टैबलेट बरामद किए हैं. इस मामले में Police ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
Patna के वरिष्ठ Police अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने Sunday को बताया कि Police को गुप्त सूचना मिली थी कि कंकड़बाग इलाके के झोपड़पट्टी में बड़े पैमाने पर नशे का अवैध कारोबार किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर Police ने कंकड़बाग थानांतर्गत झोपड़पट्टी में छापेमारी की. यहां से Police ने 102 नशे की सुई एवं करीब 25 लीटर देशी शराब बरामद की और इसमें संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर Patna सिटी स्थित ब्रजेश कुमार के घर पर छापेमारी की गई, जहां से 700 नशे की सुई एवं 438,218 रुपए बरामद किए गए.
Patna के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने आगे बताया कि गिरफ्तार ब्रजेश कुमार से पूछताछ की गई तो Police को कई और जानकारियां मिलीं. उसके बाद उसकी निशानदेही पर राहुल कुमार के गोदाम से 14,909 नशे की सुई तथा 76,380 नींद की गोली बरामद की गई. उन्होंने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि नशे के कारोबार के खिलाफ Patna Police की लगातार कार्रवाई जारी है.
उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम की त्वरित और साहसिक कार्रवाई से नशे के इस नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी Police सतर्क है और लगातार छापेमारी कर रही है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
अनूपपुर: आरएसएस व स्वयंसेवकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज
राजगढ़ःफेसबुक पर जिपं अध्यक्ष के बारे में अनर्गल बातें लिखने के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ःबस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कंडक्टर सहित दो घायल
शिवपुरी : दीपावली की भाईदूज पर जेल बंदियों से खुली मुलाकात में मिल सकेंगी उनकी बहनें
₹100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए SMS के डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी, सामने आया कार्डियक प्रॉब्लम!