Next Story
Newszop

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद खाली कराया गया परिसर

Send Push

New Delhi, 12 सितंबर . दिल्ली हाईकोर्ट को Friday को धमकी भरा एक ईमेल मिला. ईमेल में दोपहर बाद विस्फोट होने की चेतावनी दी गई है. धमकी के बाद हाईकोर्ट का पूरा परिसर खाली करा दिया गया, जजों और वकीलों को बाहर निकाला गया. फिलहाल मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस को स्पष्ट रूप से संबोधित करते हुए लिखे गए ईमेल में कहा गया है, “उदाहरण के तौर पर Friday को आपके दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका पिछले झांसों का संदेह दूर कर देगा. दोपहर के तुरंत बाद जज चैंबर में धमाका होगा.”

ईमेल में दावा किया गया कि तीन बम प्लांट किए गए हैं. यह धमकी जुमे की नमाज के संदर्भ में दी गई है. ईमेल में स्थान के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन कोर्ट का जिक्र है.

ईमेल मैसेज में लिखा है, “Friday विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत. जज रूम या कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं. दोपहर 2 बजे तक खाली कर दें.”

इस ईमेल में राजनीतिक साजिश का भी जिक्र है, जिसमें पाकिस्तान की आईएसआई, कुछ व्यक्तियों और राजनीतिक परिवारों को निशाना बनाने की योजना बताई गई है.

इसके साथ ही, ईमेल में एक व्यक्ति के नाम का जिक्र करते हुए उसका मोबाइल नंबर दिया गया है. मैसेज में लिखा है, “आईईडी डिवाइस की लोकेशन और डिफ्यूजिंग कोड के लिए सत्यभामा सेंगोट्टायन से संपर्क करें.”

बम की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मामले को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से लिया है, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. सुरक्षा को देखते हुए हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया गया है.

इससे पहले, 9 सितंबर को, दिल्ली के Chief Minister सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था. यह घटना हाल के महीनों में कई स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को मिले फर्जी ईमेल के बाद हुई.

डीसीएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now