बीजिंग, 27 सितंबर . चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 27 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अगस्त तक, व्यापक आर्थिक नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन, एकीकृत राष्ट्रीय बाजार के गहन विकास और साल-दर-साल कम आधार के कारण, देश भर में निर्धारित आकार से बड़े औद्योगिक उद्यमों का कुल लाभ करीब 46.9 खरब युआन तक पहुँच गया, जो साल-दर-साल 0.9 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के औद्योगिक विभाग के मुख्य सांख्यिकीविद् यू वेनिंग ने कहा, “जनवरी से अगस्त तक, निर्धारित आकार से बड़े औद्योगिक उद्यमों का लाभ जनवरी से जुलाई तक साल-दर-साल 1.7 फीसदी की गिरावट से बढ़कर 0.9 प्रतिशत की वृद्धि पर पहुंच गया, जिससे इस साल मई से संचयी लाभ में लगातार गिरावट उलट गई.”
आंकड़ों से यह भी पता चला कि जनवरी से अगस्त तक, निजी उद्यमों का मुनाफा 3.3 प्रतिशत बढ़ा, जो निर्धारित आकार से बड़े सभी औद्योगिक उद्यमों के औसत स्तर से 2.4 प्रतिशत अधिक और जनवरी से जुलाई की तुलना में 1.5 प्रतिशत अधिक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका, NZ T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, भारत के खिलाफ भी वापसी मुश्किल
लालू परिवार के सभी सदस्यों से लड़ा: राजीव प्रताप रूडी ने बताया क्यों बन रहे हैं 'सवर्णों की आवाज'
तुलसी काढ़ा: जानें इसके अद्भुत स्वास्थ्य लाभ और बनाने की विधि
आज का मेष राशिफल, 30 सितंबर 2025 : आर्थिक लाभ के साथ जिम्मेदारी बढेगी
(साक्षात्कार) बांग्लादेश में दुर्गा पूजा : बदलते राजनीतिक हालात में बढ़ी चुनौतियां : मनींद्र कुमार नाथ