New Delhi, 21 अगस्त . अमरावती रॉयल्स ने आंध्र प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. इस टीम ने Thursday को तुंगभद्रा वॉरियर्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की.
विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी तुंगभद्रा वॉरियर्स की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 136 रन ही बना सकी.
सलामी बल्लेबाज के रूप में सीआर ज्ञानेश्वर और प्रशांत कुमार ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े. प्रशांत 15 गेंदों में महज 7 बनाकर आउट हुए, जिसके कुछ देर बाद ज्ञानेश्वर (21) भी चलते बने.
टीम 60 रन तक छह विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान महीप कुमार ने केवी शशिकांत के साथ सातवें विकेट के लिए 71 रन जुटाते हुए वॉरियर्स को संभाला.
महीप 44 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनकी इस पारी में दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे, जबकि शशिकांत ने 28 गेंदों में 41 रन की पारी खेली.
विपक्षी खेमे से कप्तान हनुमा विहारी ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि विनय कुमार को दो विकेट हाथ लगे.
इसके जवाब में अमरावती रॉयल्स ने महज 14.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. इस टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई.
कप्तान हनुमा विहारी ने प्रणीत के साथ महज पांच ओवरों में 51 रन जोड़े. प्रणीत 18 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में एक छक्का और पांच चौके शामिल थे.
यहां से हनुमा विहारी ने वेंकट राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
वेंकट राहुल ने 30 गेंदों में 44 रन की पारी खेली, जबकि हनुमा विहारी 34 गेंदों में दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद रहे.
विपक्षी टीम के लिए चीपुरूपल्ली स्टीफन और चेन्नू सिद्धार्थ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. हनुमा विहारी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
इस हार के बाद अब तुंगभद्रा वॉरियर्स की टीम 22 अगस्त को क्वालीफायर-2 में भीमावरम बुल्स से भिड़ेगी. मुकाबले को जीतने वाली टीम का सामना 23 अगस्त को खिताबी मैच में अमरावती रॉयल्स से होगा.
–
आरएसजी
You may also like
ब्रैड पिट की फिल्म 'F1' का OTT पर रिलीज़ डेट और विवरण
ड्रीम स्पोर्ट्स ने रियल मनी गेमिंग संचालन बंद करने का निर्णय लिया
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
UP : बुलंदशहर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत, ट्रक चालक हुआ फरार
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को