पर्थ, 17 अक्टूबर . भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल का मानना है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है. खिलाड़ी पिचों को लेकर कम चिंतित हैं. टीम Sunday से शुरू हो रही तीन मुकाबलों की सीरीज के लिए सही रणनीति बनाने पर फोकस कर रही है.
Friday को पर्थ में India के ट्रेनिंग सेशन के बाद, अक्षर पटेल ने इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए टीम की तैयारियों के बारे में बात करते हुए पत्रकारों से कहा, “मुझे लगता है कि 2015 (ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला दौरा) के बाद से काफी बदलाव हुए हैं. जब हम आते थे, तो पिचों, परिस्थितियों और उछाल के बारे में बात होती थी. उस समय तक हम यहां कम खेलते थे.”
उन्होंने कहा, “हमने वर्ल्ड कप 2015 के बाद यहां नियमित रूप से खेलना शुरू किया. सीरीज लंबी होने लगी, जिसके बाद बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. अब जब हम आते हैं, तो हमें अलग परिस्थितियों के जैसा महसूस नहीं होता. हमें और अधिक तैयार रहना होगा. अब हम इस बारे में सोच रहे हैं कि हम कहां रन बना सकते हैं. हम रणनीति और टाइमिंग पर बात कर रहे हैं. हम पिच की बात नहीं कर रहे हैं. हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि कैसे रणनीति बनाई जा सकती हैं.”
ऑलराउंडर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में यह सीरीज नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के विकास के लिए बेहद अहम होगी.
उन्होंने कहा, “यह गिल के लिए बहुत अच्छा है. रोहित भाई और विराट भाई टीम में हैं. वह कप्तान भी रहे हैं. वह अपना योगदान भी दे सकते हैं. ऐसे में गिल की कप्तानी का यह बहुत अच्छा विकास है. गिल की कप्तानी की अब तक की अच्छी बात यह रही है कि उन पर दबाव नहीं डाला गया है.”
India और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे खेला जाएगा. इसके बाद 23 अक्टूबर को दोनों देश एडिलेड में आमने-सामने होंगे, जबकि 25 अक्टूबर को सिडनी में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आयोजित होगा.
–
आरएसजी
You may also like
शिक्षा के क्षेत्र में जो कमियां थीं, वो इस सरकार के शासन में दूर होंगी: रवींद्र जडेजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी के किए दर्शन
RJD Ticket To Wife Of Ashok Mahto: 'भूरा बाल साफ करो' की धमकी देने वाले बाहुबली अशोक महतो पर तेजस्वी यादव मेहरबान! पत्नी अनीता कुमारी को वारिसलीगंज से दिया आरजेडी का टिकट
Rashifal 19 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगा लाभ, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच, बारिश की वजह से रहा बेनतीजा