चेन्नई, 5 अगस्त . अभिनेता नागार्जुन पहली बार सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन फिल्म ‘कूली’ में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. नागार्जुन ने फिल्म में निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ काम करने का अनुभव साझा किया.
फिल्म ‘कूली’ के प्री-रिलीज इवेंट में नागार्जुन ने कहा, “हमारी पहली शूटिंग वाइजैग (विशाखापट्टनम) में हुई थी. शूटिंग के दूसरे दिन का एक सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया था, जो कि काफी वायरल हो गया था. इस घटना से पूरी टीम दुखी थी. उस सीन को देखने के बाद मैंने लोकेश से पूछा, ‘क्या लोग सच में इतने बुरे हो सकते हैं?’ तो उन्होंने जवाब दिया, ‘वे इससे भी ज्यादा बुरे होते हैं.’”
नागार्जुन ने डायरेक्टर लोकेश की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ शूटिंग करना एक सपने जैसा था. लोकेश में दूसरों के प्रति सहानुभूति है. शायद इसलिए जो लोग उनके साथ काम करते हैं, वे फिर से उनके साथ काम करना चाहते हैं.”
‘कुली’ से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. इसे 100 से भी अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये सबसे अधिक देशों में रिलीज होने वाली तमिल फिल्म भी है. लोकेश कनकराज की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 14 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हमसिनी एंटरटेनमेंट, जो इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में बड़ा नाम है, फिल्म को वैश्विक स्तर पर रिलीज करने जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि उनका प्लान 100 से अधिक देशों में इसे रिलीज करने का है.
रजनीकांत के अलावा, इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र, और श्रुति हासन जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध ने दिया है, यह उनकी निर्देशक लोकेश के साथ चौथी फिल्म है. वहीं, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी का काम गिरिश गंगाधरन ने संभाला और एडिटिंग फिलोमिन राज ने की है.
यह फिल्म इस वजह से भी खास है क्योंकि इसमें अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद साथ नजर आएंगे. बता दें, दोनों आखिरी बार 1986 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मिस्टर भारत’ में देखे गए थे, जिसमें सत्यराज ने रजनीकांत के पिता का किरदार निभाया था.
–
एनएस/केआर
The post ‘कूली’ के प्री-रिलीज इवेंट में नागार्जुन बोले- ‘लोकेश के साथ काम करना सपने जैसा’ appeared first on indias news.
You may also like
बिहार में कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटेगा : चुनाव आयोग
इंग्लैंड की टीम घबरा गई, आखिरी दिन उनका रवैया गलत था: माइकल वॉन
फिलीपींस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर जोर
प्रेमी छोड़ गया साथ, अंधेरे में अकेली रह गई प्रेमिका… पीछे से आए दरिंदों ने बना लिया हवस का शिकार…
अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत के नए हेड कोच की घोषणा