New Delhi, 14 अक्टूबर . India ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध दिल्ली टेस्ट को 7 विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इस मौके पर पूर्व खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेटरों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा है.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “लड़कों का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन.”
पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने लिखा, “पूरी सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा. गेंद और बल्ले, दोनों से शानदार और निरंतर प्रदर्शन. टीम इंडिया को बधाई. दूसरे टेस्ट मैच में शानदार मुकाबला करने के लिए वेस्टइंडीज को बधाई.”
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “वेस्टइंडीज से थोड़ी चुनौती जरूर मिली, लेकिन India का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे हैं.”
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने लिखा, “टीम इंडिया को बधाई. शानदार खेल. शानदार जीत.”
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में India ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की. इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन ने नाबाद 129 रन जुटाए.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 248 रन पर सिमट गई. इस पारी में कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट निकाले. India ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की लीड हासिल की.
टीम इंडिया ने मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया. जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) की शतकीय पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए. India की ओर से इस पारी में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट हासिल किए. India को जीत के लिए महज 121 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
टीम इंडिया ने Ahmedabad में खेले गए सीरीज के पहले मैच को पारी और 140 रन से अपने नाम किया था.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
मोहित सूरी ने अनीत पड्डा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए दी बधाई
वीरभद्र सिंह के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को कांग्रेस ने बनाया मोदी विरोध का मंच : रणधीर शर्मा
झारखंड ऊर्जा निगम की परीक्षा में धांधली हुई है: अजय राय
शिल्पा शेट्टी का 'लुक आउट नोटिस' रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा, 'पहले अप्रूवर बनिए'
7 चौके 1 छक्का और 55 रन! Nilakshi de Silva ने रचा इतिहास, ठोकी ICC Women's World Cup 2025 की सबसे तेज हाफ सेंचुरी