रांची, 2 सितंबर . झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने बिहार में Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा की तारीफ की. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने भाजपा-जेडीयू को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.
कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और Prime Minister Narendra Modi के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह छह दिन तक राहुल गांधी की रैली में शामिल रहे और बिहार की जनता ने मन बना लिया है. उनकी चिंता 65 लाख वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की है, जो 70 विधानसभा सीटों को प्रभावित कर सकता है.
उन्होंने से कहा, “ये वोट मुस्लिम, दलित और आदिवासी समुदायों के हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें Supreme court और चुनाव आयोग पर भरोसा है.”
Supreme court द्वारा वोटर लिस्ट में दावे-आपत्ति की समय सीमा बढ़ाने की मांग खारिज करने पर अंसारी ने कहा, “यह गलत है. लोग कह रहे हैं कि हमें गोली मार दो, लेकिन वोटर लिस्ट और आधार से नाम मत काटो. आधार से नाम हटाना मतलब खाता सीज करना है. यह बिहार की जनता पर बड़ा हमला है.”
मतदाता सूची में विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “इसे Lok Sabha चुनाव में लागू नहीं किया गया, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुना गया, क्योंकि बीजेपी बिहार में सत्ता में नहीं आएगी.”
Prime Minister मोदी द्वारा अपनी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर दिए बयान पर अंसारी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी, आप जिम्मेदार पद पर हैं. जिस व्यक्ति ने अपशब्द कहे, वह भाजपा का कार्यकर्ता था, कांग्रेस का नहीं. मेरे पास उसकी फोटो है. बीजेपी साजिश रच रही है और रो भी रही है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस मां और बहनों का सम्मान करती है और ऐसी हरकतें उनकी संस्कृति में नहीं हैं.
उन्होंने बीजेपी पर सस्ती लोकप्रियता का आरोप लगाया और कहा कि जनता सब समझ चुकी है.
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
बॉलीवुड` के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना
तोता` उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
NEET` में शानदार नंबर लाई, बनने वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी
केरल में प्रेम की अनोखी कहानी: 10 साल तक छिपी रही प्रेमिका
25` रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे