मोकामा, 2 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन की ओर से Chief Minister पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव Sunday को मोकामा में थे. यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है.
तेजस्वी यादव ने मोकामा की जनता से राजद उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मोकामा में आयोजित इस जनसभा में आए लोगों की भीड़ का उत्साह और जुनून बता रहा है कि Government बदलने वाली है, बिहार बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि एनडीए को 20 साल मिले, वे जो 20 साल में नहीं कर पाए, हम उसे 20 महीने में कर देंगे. मेरी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ है. इसलिए जनता से तेजस्वी सिर्फ 20 महीने मांग रहा है.
उन्होंने कहा कि एक मौका तेजस्वी को और 20 महीने चाहिए. पहले जो कहा, वो किया, अब जो कह रहे हैं, वो करेंगे. 17 महीने में पांच लाख नौकरियां दीं. Chief Minister नीतीश कुमार कहते थे, “पैसा कहां से लाएगा, नौकरी कहां से देगा?” हमने दिखा दिया. मेरी उम्र कच्ची हो सकती है, जुबान पक्की ही है.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए आप सभी का साथ जरूरी है. इस बार हम सभी मिलकर नया बिहार बनाना चाहते हैं, जहां हर किसी को रोजगार मिले, शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, किसानों की आय दोगुनी हो, ऐसी Government हम बनाएंगे.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैं Union Minister अमित शाह को बताना चाहता हूं कि मैं डरा हुआ नहीं हूं. मैं एक बिहारी लड़का हूं और ‘एक बिहारी, सब पर भारी’ है. आपको यह हमेशा याद रखना चाहिए. मैं लालू यादव का बेटा हूं, मैं डरा हुआ नहीं हूं. मैं कभी भी पीएम मोदी और अमित शाह से नहीं डर सकता हूं.
उन्होंने जोश भरे अंदाज में कहा कि तूफान से लड़ने का मजा ही अलग होता है. हम डरने वाले नहीं हैं. 14 नवंबर को परिणाम आएगा, 18 तारीख को शपथ लेंगे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

IND vs SA, Womens World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया पर बरसा पैसा, हारकर भी करोड़ों में खेलेगी साउथ अफ्रीका

अरुण कुमार श्रीवास्तव 'शम्स गोरखपुरी' की पुस्तक 'तखलीक- ए-अरुण' का भव्य विमोचन

भारत ने रचा इतिहास: 52 साल बाद पहली बार महिला वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया

महिला टीम की दृढ़ता, कौशल और अदम्य साहस ने देश को अपार गौरव दिलाया: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

कोलकाता में कपल का रोमांस: सड़क पर वायरल वीडियो ने बढ़ाई बहस




