मुंबई, 20 अप्रैल . अभिनेता सनी देओल की हालिया रिलीज ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर जादू जारी है. फिल्म 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अभिनेता ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशंसकों को देते हुए कहा कि उनके प्यार और भावनाओं ने ही ‘जाट’ को सफल बनाया है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल ने प्रशंसकों का आभार जताते हुए लिखा, “आपका प्यार ही मेरी ताकत है और आप सबका जोश ही मेरी सफलता है.“
सनी देओल ने आगे लिखा, “ ‘जाट’ को प्यार करते रहिए. मैं ‘जाट’ और सिनेमा का जश्न मनाते हुए आप सभी के वीडियो देखकर अभिभूत हूं! उन्हें मेरे साथ शेयर करते रहिए, आपके प्यार और भावनाओं ने ही ‘जाट’ को सफल बनाया है.
शेयर किए गए वीडियो में सनी देओल ने वादा किया कि ‘जाट 2’ और भी बड़ी और बेहतर होगी. खूबसूरत वादियों में टहलते नजर आए अभिनेता ने कहा, “आपने मेरी फिल्म ‘जाट’ को इतना प्यार दिया है, मैं वादा करता हूं कि ‘जाट 2’ और भी बेहतर होगी. मैं अक्सर पहाड़ों पर आ जाता हूं, क्योंकि मुझे प्रकृति के बीच अच्छा लगता है. मैं कुछ दिनों में ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के लिए निकल जाऊंगा. लव यू.“
सनी देओल ने हाल ही में प्रशंसकों को बताया कि ‘‘जाट 2’ नए मिशन के साथ आ रही है. अपकमिंग एक्शन फिल्म का निर्देशन भी गोपीचंद मलिनेनी करेंगे. वहीं, पोस्टर में निर्माता नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी उजागर किए गए. ‘जाट 2’ का निर्माण भी मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस करेगा. फिल्म के सीक्वल में सनी देओल की पुष्टि हुई है. हालांकि, अन्य कलाकारों के बारे में निर्माताओं ने जानकारी नहीं दी है.
‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक ‘रणतुंगा’ के किरदार में हैं. फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम सॉन्ग ‘टच किया’ भी है.
हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर किया है.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने कहा…'वैसे भी हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने का आरोप है'
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस पहुंचे नई दिल्ली, सबसे पहले अक्षरधाम मंदिर के किए दर्शन
कैसे खेल सकते हैं NBT IPL Quiz Challenge, क्या-क्या है नियम और इनाम?
पूजा-पाठ की बची सामग्री का सही उपयोग: बरसेगी देवी-देवताओं की कृपा, घर में बनी रहेगी समृद्धि
झारखंड: बोकारो में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक करोड़ के इनामी विवेक दस्ते सहित 8 नक्सली ढेर