New Delhi, 8 अक्टूबर . ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर Wednesday को India पहुंचे. उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने देश से India आने वाला अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल बताया. पीएम स्टार्मर ने यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि 2026 से यशराज फिल्म्स की तीन फिल्में ब्रिटेन में बनेंगी.
यहां भारतीय व्यापारिक नेताओं को संबोधित करते हुए ब्रिटिश Prime Minister ने कहा, “यह यूनाइटेड किंगडम द्वारा India भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मिशन है, जो दो पार्ट में होगा.” इस साल की शुरुआत में Prime Minister मोदी ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने के लिए यूनाइटेड किंगडम का दौरा किया था.
Mumbai पहुंचने पर ब्रिटिश Prime Minister ने एक फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर और यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा किया. इस दौरान एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी उनके साथ थीं. Prime Minister ने एक्ट्रेस और यशराज फिल्म के सीईओ अक्षय विधानी के साथ एक फिल्म भी देखी.
Prime Minister स्टार्मर ने घोषणा की कि India के प्रमुख फिल्म बैनर, यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित तीन फिल्मों की शूटिंग 2026 से ब्रिटेन में की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे ब्रिटेन में 3,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी.
Prime Minister मोदी Thursday को अपने ब्रिटिश समकक्ष से मिलेंगे. उन्होंने India आने पर स्टार्मर का स्वागत किया.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ India की आपकी पहली ऐतिहासिक यात्रा पर Prime Minister कीर स्टार्मर का स्वागत है. एक मजबूत, पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए 9 अक्टूबर को हमारी बैठक का बेसब्री से इंतजार है.”
Prime Minister स्टार्मर India की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, और दोनों नेताओं द्वारा ‘विजन 2035’ रोडमैप के माध्यम से भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत प्रगति की समीक्षा करने की उम्मीद है. यह एक 10-वर्षीय योजना है जिसमें व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों को शामिल किया गया है.
ब्रिटिश एयरवेज ने भी India के लिए अपनी विस्तार योजनाओं की पुष्टि की है, क्योंकि एयरलाइन ने Prime Minister स्टार्मर के नेतृत्व में ब्रिटेन Government के एक बड़े व्यापार मिशन को India में आयोजित किया था. अपनी India यात्रा के दौरान इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट में, Prime Minister स्टार्मर ने कहा, “ब्रिटिश व्यवसायों के लिए India में वृद्धि का मतलब ब्रिटिश लोगों के लिए घर पर अधिक नौकरियां हैं.”
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
Crime : मालकिन घर में काम करने वाली नाबालिग को चाय पिलाकर करती थी बेहोश, बेटा और उसके दोस्त करते थे दुष्कर्म; 7 महीने बाद...
Karwa Chauth 2025 : आ गया वो शुभ दिन ,जानें आपके शहर में चांद कब देगा दर्शन, कहां करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार
Realme Reportedly Reschedules GT 8 Pro Global Launch to Avoid Clash with OnePlus 15
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
Video: एक लाख का फोन, 30 हजार की साड़ी... 300 रुपये नहीं दिए तो टैक्सीवाले ने महिला को दिखाई 'औकात'