कल्लाकुरिची (तमिलनाडु), 20 अप्रैल . तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में कचिरायपालयम रोड पर स्थित श्री सेल्वा विनयगर मंदिर में रविवार को महाकुंभभिषेकम समारोह का भव्य आयोजन हुआ. मंदिर में भगवान गणेश की दुनिया की एकमात्र युगल मूर्ति है. समारोह की शुरुआत सुबह मुहूर्त पूजा के साथ हुई, जिसमें शिव वाद्यों की मधुर ध्वनि ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया. इस अवसर पर हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया और भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
समारोह में विभिन्न प्रकार की पूजाएं और अनुष्ठान हुए. गो पूजा, सूर्य कुंभ पूजा और द्वितीय वार्षिक यज्ञ बलिदान जैसे धार्मिक अनुष्ठानों ने भक्तों का ध्यान आकर्षित किया.
शिव वाद्यों की गूंज के बीच पवित्र जल अर्पित किया गया. इसके बाद महाकुंभभिषेकम का मुख्य अनुष्ठान संपन्न हुआ. इस दौरान मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह से भरा रहा.
महाकुंभभिषेकम के बाद भगवान गणेश की युगल मूर्ति पर विशेष अभिषेक किए गए. अभिषेक के पश्चात भक्तों पर पवित्र जल छिड़का गया, जिसे भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से ग्रहण किया.
इसके बाद भक्तों को प्रसाद के रूप में पवित्र जल और भोजन वितरित किया गया. इस आयोजन में कल्लाकुरिची शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन कर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की.
यह समारोह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि सामाजिक एकता को भी दर्शाता था. मंदिर समिति ने आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की थीं. मंदिर परिसर को फूलों और रंगोली से सजाया गया था, जिसने समारोह की शोभा को और बढ़ा दिया. भक्तों ने इस अवसर पर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी और भगवान गणेश की कृपा के लिए आभार व्यक्त किया.
श्री सेल्वा विनयगर मंदिर का यह महाकुंभभिषेकम समारोह भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा. भगवान गणेश की युगल मूर्ति और शिव वाद्यों की मधुर ध्वनि ने सभी को भक्ति के रंग में डुबो दिया. इस आयोजन ने न केवल धार्मिक महत्व को उजागर किया, बल्कि कल्लाकुरिची के लोगों में एकता और भक्ति की भावना को भी मजबूत किया.
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज मप्र के दो कलेक्टरों को करेंगे सम्मानित
कुशीनगर में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत
Tragic Road Accident in Chittorgarh Claims Lives 4 Devotees En Route to Sanwaliyaji Temple
भारतीय उद्योग में अस्थिरता? 41 सीईओ ने 2025 में दिया इस्तीफ़ा, क्या है कारण
फिल्म केजीएफ के स्टार अभिनेता यश ने किया भगवान महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल