गिरिडीह, 31 अक्टूबर . Jharkhand के गिरिडीह जिले में नाबालिग की संदिग्ध स्थिति में मौत से सनसनी फैल गई है. 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय महजबी परवीन का शव Thursday की शाम उसके घर की छत पर मिला. परिजनों ने Friday को शव के साथ थाना पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
यह घटना पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह गांव की है. Police के अनुसार, घटना उस समय हुई जब महजबी की मां और बहन पास के घर में हल्दी की रस्म में शामिल होने गई थीं. बताया गया है कि छात्रा घर के बाहर खेल रही थी. जब परिजन लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा बंद पाया और महजबी कहीं नहीं दिखी. पड़ोस के मकान की छत से होकर जब वे अपने घर की छत पर पहुंचे तो बच्ची का शव पड़ा मिला.
घटना की जानकारी फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. मृतका के पिता मोहम्मद इलियास विदेश (Dubai ) में काम करते हैं, जबकि परिवार गिरिडीह में रहता है. परिजन शव को तीसरी प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव चंदौरी ले गए, लेकिन बाद में उन्हें शक हुआ कि यह सामान्य मौत नहीं है, बल्कि हत्या हो सकती है.
इसके बाद वे Friday को शव के साथ पचंबा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पचंबा के थानेदार राजीव कुमार Police बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. Police ने कई लोगों से पूछताछ की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है.
थानेदार ने बताया, “नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकती है. मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं.”
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

पीएम मोदी ने बिहार में गमछा ही क्यों लहराया, पगड़ी क्यों नहीं दिखाई? एक पतले कपड़े के पीछे छिपा है बेहद गहरा राज

अंबानी खानदान की बड़ी बहू से नहीं थी ऐसी उम्मीद, काली ड्रेस में श्लोका ने दिखाया अतरंगी रूप, आकाश भी कर गए हैरान

कव्वाली से लेकर फिल्म फेस्टिवल तक... इस महीने दिल्ली में खूब मचेगा धमाल, कलेंडर देख आप भी कर लीजिए प्लानिंग

मेरठ: मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद

मुंबई में हुआ बिनेंस ब्लॉकचेन यात्रा 2025 का सबसे बड़ा चैप्टर




