Next Story
Newszop

हिमाचल में बारिश का कहर: हमीरपुर डिवीजन को अब तक 211 करोड़ का नुकसान, ऊना सबसे ज्यादा प्रभावित

Send Push

हमीरपुर, 6 अगस्त . Himachal Pradesh में मानसून के दौरान हो रही भारी बारिश से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है. राज्य के निचले क्षेत्रों में लगातार हो रहे नुकसान का सिलसिला जारी है. खासतौर पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के हमीरपुर डिवीजन को अब तक 211 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हो चुका है. यह जानकारी विभाग के मुख्य अभियंता विजय चौधरी ने दी.

मुख्य अभियंता विजय चौधरी ने Wednesday को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में सड़कों और पुलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान ऊना जिले को हुआ है, जहां बारिश और भूस्खलन के चलते 70 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति का आकलन किया गया है. यहां चार बड़े पुलों को भी नुकसान पहुंचा है.

विजय चौधरी ने बताया कि हमीरपुर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 11.48 रुपए करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि बिलासपुर जिले में अब तक 42 करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान है. धर्मपुर क्षेत्र भी बारिश से खासा प्रभावित हुआ है, जहां कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

उन्होंने जानकारी दी कि हमीरपुर जोन की कुल 36 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई थीं, जिनमें से अकेले धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 सड़कें अवरुद्ध थीं. विभाग की टीम और जेसीबी मशीनों के जरिए इन रास्तों को खोलने का काम तेजी से किया जा रहा है. मुख्य अभियंता ने बताया कि विभाग युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में यातायात बहाल हो सके और लोगों को आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द मिल सकें.

अभी भी Himachal Pradesh में भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की घटनाएं भी बढ़ रही है.

डीसीएच/

The post हिमाचल में बारिश का कहर: हमीरपुर डिवीजन को अब तक 211 करोड़ का नुकसान, ऊना सबसे ज्यादा प्रभावित appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now