बीजिंग, 27 सितंबर . क्यूबा के President मिगुएल डियाज कानेल बर्मुडेज ने इस सितंबर के शुरू में चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सीएमजी को एक विशेष साक्षात्कार दिया. उन्होंने चीन का विजय दिवस मनाने के महत्व ,वैश्विक शासन पहल और द्विपक्षीय संबंध पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि चीनी जनता का जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय मनाने की 80वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों से उन पर गहरा प्रभाव पड़ा. वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इतिहास की सच्चाई डटकर सुरक्षित करने की कार्रवाई से प्रोत्साहित हैं. इसके अलावा सैन्य परेड ने चीनी सेना का शौर्य ,शक्ति , संगठन की श्रेष्ठता और विकास की उपलब्धियां दिखाई. प्रभुत्ववाद के प्रति चीन ने शक्तिशाली जवाब दिया. इसने व्यापक देशों खासकर ग्लोबल साउथ के देशों में मजबूत विश्वास भरा है.
उन्होंने कहा कि President शी द्वारा एससीओ शिखर सम्मेलन पर वैश्विक शासन पहल प्रस्तुत करने के बाद क्यूबा ने सबसे पहले इसका खुला समर्थन किया. मुझे लगता है कि वैश्विक शासन पहल मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण और अन्य पहलों को संपूर्ण बनाने और प्रतिपूरक करने की भूमिका निभाती है. चीन ने असाधारण सफलता पाई है और अंतरराष्ट्रीय विश्वास स्थापित किया है. इसलिए चीन से प्रस्तुत वैश्विक शासन पहल विश्वसनीय है.
द्विपक्षीय संबंध की चर्चा में उन्होंने कहा कि इधर कुछ साल हमने आर्थिक, सामाजिक व व्यापार क्षेत्र में कई सहयोगी परियोजनाएं संपन्न की हैं, जो क्यूबा के खाद्य ,ऊर्जा ,दूर संचार व साइबर सुरक्षा ,पर्यटन ,उद्योग ,जीव तकनीक व दवा आदि क्षेत्रों से जुड़ी हैं. क्यूबा की 2030 आर्थिक व सामाजिक विकास योजना चीन के डटकर समर्थन के तहत स्थिरता से आगे बढ़ाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के आदान-प्रदान इतिहास में दोनों देश हमेशा द्विपक्षीय संबंध प्राथमिक स्थानों पर रखते हैं और निरंतर उसे अधिक ऊंचे स्तर पर बढ़ाते हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
वॉटर कुलर में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं काजोल और बिपाशा, बच्चों के साथ किए दर्शन
बांग्लादेश: डेंगू से 3 और मौतें, 2025 में मृतकों की संख्या 198 पहुंची
ट्रंप के सीजफायर प्लान पर फ्रांस ने भी जताई सहमति, यूरोप समेत इजरायल-फिलिस्तीन को जारी किया बयान
जापान: एक शहर ने तोड़ा 88 साल के बुजुर्गों का दिल, वजह हैरान करने वाली!