Mumbai , 26 सितंबर . शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय Actress अंजना सिंह अपने प्रशंसकों के लिए देवी गीत ‘शितली मईया’ लेकर आई हैं.
अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर देवी गीत ‘शितली मईया’ का क्लिप पोस्ट किया, जिसमें उनके चेहरे पर भक्ति का भाव स्पष्ट झलक रहा है.
उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “गाना रिलीज हो गया है.”
इस भक्ति रचना को शिल्पी राज और लाडु मधेशिया ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. इन दोनों की जुगलबंदी ने गाने को एक अनोखी भक्तिमय ऊर्जा प्रदान की है. बोल का श्रेय शैलेश यादव लाला को जाता है, जिन्होंने सरल शब्दों में मां की महिमा का चित्रण किया है. वहीं, संगीत निर्देशन का जिम्मा वी.आर. वर्मा ने संभाला है. गाने की कोरियोग्राफी का कमाल सोनू प्रीतम का है, जिन्होंने इस भक्ति गीत को जीवंत कर दिया है.
वीडियो में अंजना सिंह और गायक लाडु मधेशिया एक साथ नजर आ रहे हैं, जो माता के पंडाल में लीन होकर नाचते-गाते दिखाई दे रहे हैं. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे दोनों कलाकार मां की आराधना में लीन नजर आ रहे हैं. वहीं, बैकग्राउंड में जगमगाते दीपक, फूलों की मालाएं और मां की भक्ति में लीन लोग गाने को जीवंत बना रहे हैं.
अंजना का पारंपरिक लुक है. उन्होंने नीले रंग की साड़ी पहन रखी है और उसके ऊपर लाल रंग की माता की चुनरी ओढ़ी है.
यह भक्ति गीत जियोसावन, एप्पल म्यूजिक, यूट्यूब, अमेजन म्यूजिक, और स्पॉटिफाई समेत कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
अंजना सिंह, जो ‘लव और राजनीति’ और ‘मासूम हाउसवाइफ’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से सुपरस्टार बनी हैं, अब संगीत क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
PAK W vs BAN W: बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की मुश्किल चुनौती, कप्तान निगार सुल्तान को जीत की उम्मीद
Bihar: प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, पति को मार लटका दिया बरामदे में और फिर...
मप्रः सभी ग्राम पंचायतों में आज होंगी विशेष ग्राम सभाएं
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन