New Delhi, 27 अक्टूबर . दिल्ली के India नगर थाना क्षेत्र में हुए एसिड अटैक मामले ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया है. बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के आरोप में फरार लड़की के पिता अकील खान को दिल्ली Police ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में अकील ने चौंकाने वाला दावा किया कि उसकी बेटी ने टॉयलेट क्लीनर लेकर खुद पर डाला और एसिड अटैक की झूठी शिकायत दर्ज कराई.
इस खुलासे ने लड़की के आरोपों पर सवाल उठा दिए हैं. Sunday सुबह करीब 11 बजे दीप चंद बंधु अस्पताल से एक युवती के एसिड अटैक में घायल होने की सूचना मिली. ओपन स्कूल की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने दावा किया कि वह लक्ष्मी बाई कॉलेज, अशोक विहार जा रही थी, तभी मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र अपने दोस्तों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया और अरमान ने उस पर एसिड जैसा तरल फेंका.
हमले में उसके दोनों हाथ जल गए. उसने जितेंद्र पर पीछा करने और एक महीने पहले तीखी बहस का आरोप लगाया. इसके आधार पर थाना India नगर में First Information Report दर्ज की गई. मामले की जांच में कई विरोधाभास सामने आए.
मुख्य आरोपी जितेंद्र घटना के समय करोल बाग में था, जिसकी पुष्टि cctv फुटेज, सीडीआर विश्लेषण और गवाहों से हुई. सह-आरोपी ईशान और अरमान अपनी मां शबनम के साथ आगरा में हैं. शबनम ने खुलासा किया कि 2018 में वह अकील खान के रिश्तेदारों द्वारा कथित एसिड अटैक की शिकार हुई थी और मंगोलपुरी में संपत्ति विवाद को लेकर तनाव है.
जितेंद्र की पत्नी ने 24 अक्टूबर को अकील पर यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद भलस्वा डेयरी थाने में उसके खिलाफ बलात्कार और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. अकील ने दावा किया कि उसकी बेटी ने टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल कर खुद को नुकसान पहुंचाया और झूठी शिकायत दर्ज की.
cctv फुटेज में लड़की को अपने भाई के साथ स्कूटी पर घर से निकलते और अशोक विहार में ई-रिक्शा लेते देखा गया, लेकिन भाई ने उसे कॉलेज गेट तक नहीं छोड़ा. भाई भी जांच से गायब है.
दिल्ली Police ने बताया कि अकील से गहन पूछताछ जारी है और सभी तथ्यों को सत्यापित किया जा रहा है. क्राइम और एफएसएल टीम घटनास्थल की जांच कर रही है.
–
एससीएच/वीसी
You may also like

Health Tips: करी पत्ते चबाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे, आज से ही कर दें शुरू

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान के बाद टेक्सटाइल और सी फूड से जुड़े शेयरों में आया उछाल

Sanitary Pads: क्या सैनिटरी नैपकिन के लंबे समय तक इस्तेमाल से कैंसर होता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Renault Duster की धमाकेदार वापसी, भारत में 26 जनवरी को होगी लॉन्च, Creta समेत इन गाड़ियों को देगी टक्कर

श्रेयस अय्यर की सेहत के लिए छठ पूजा के समय प्रार्थना करती हुई नजर आईं सूर्यकुमार यादव की मां, देखें वायरल वीडियो




