New Delhi, 29 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल India और ऑस्ट्रेलिया के बीच Thursday को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी Mumbai में खेला जाएगा. इस विश्व कप में अब तक अजेय रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India के लिए मैच आसान नहीं रहने वाला है. मैच से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने सलाह देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India को आक्रामक खेल दिखाना होगा.
से बात करते हुए इयान बिशप ने कहा, “मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम आक्रामक खेल खेले. अगर विकेट गिर रहे हैं, तो दूसरे विकेट का इंतजार न करें. अपने क्षेत्ररक्षण को चुस्त करें और दूसरा विकेट लेने की कोशिश करें. क्षेत्ररक्षण को मजबूत बनाना होगा. हमने देखा है कि कई बार भारतीय टीम की फील्डिंग क्लब स्तर की टीमों से भी साधारण होती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मूनी, गार्डनर जैसी कई बल्लेबाज मौजूद हैं, जो बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखती हैं और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा सकती हैं. ऐसे में कप्तानी, क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में आक्रामक होने की जरूरत है.”
बिशप ने कहा कि भारतीय टीम के पास इतिहास को दोहराने का मौका है. 1983 पुरुष विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज खिताब जीतने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन भारतीय टीम ने असाधारण खेल का प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता, बल्कि India में कई पीढ़ियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. महिला टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर कुछ ऐसा ही करने का मौका है. हमें ये कहने में संकोच नहीं होना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में फेवरेट टीम के रूप में उतरेगी.
लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करते हुए India के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. India के दिए 331 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर 3 विकेट से मैच जीता था.
भारतीय टीम इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद हार गई थी. Thursday को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण को सुदृढ़ कर उतरना होगा.
–
पीएके/
You may also like

Pancard Update- क्या आपका पैनकार्ड आधार कार्ड से लिंक है, ऐसे करें चेक

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी के बाद अब ये सदस्य बना घर का कैप्टन, जनता के दिलों पर भी कर रहा है राज

Health Tips- क्या आपके हाथ पैर बार बार सुन्न हो जाते हैं, जानिए इसकी वजह और इलाज

स्वास्थ्य और सौंदर्य का प्राकृतिक नुस्खा: मेथी पानी का नियमित सेवन

दिल्ली की हवा में छाने लगी स्मॉग की मोटी परत, लोगों को होने लगी घुटन




