New Delhi, 14 सितंबर . भारत-Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 में हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है. एक तबका ऐसा है, जो इस मुकाबले को खेले जाने के पक्ष में है, तो दूसरा खेमा नहीं चाहता कि मौजूदा Political तनाव के बीच ये मैच खेला जाए.
छत्तीसगढ़ के धमतरी में भारत-Pakistan के बीच इस मुकाबले का बहिष्कार देखा जा रहा है.
गुलाब देवांगन क्रिकेट फैन हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत-Pakistan के मुकाबले के खिलाफ हैं. उन्होंने से कहा, “भारत-Pakistan के बीच यह मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए. सिर्फ खेल भावना से सभी चीजें ठीक नहीं की जा सकतीं. व्यापार और राजनीति भी इसमें महत्वपूर्ण हैं. मैं चाहता हूं कि यह मैच न हो. हमारी ओर से भविष्य में भी विरोध जारी रहेगा.”
क्रिकेट प्रशंसक शाहिद रजा ने कहा, “मैं इस मुकाबले का विरोध करता हूं, क्योंकि India सभी धर्मों के लोगों का देश है. यहां सभी भाईचारे के साथ रहते हैं. हम आतंकवादियों के देश के साथ नहीं खेल सकते. हमारे देश के धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता. हमें इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए.”
क्रिकेट प्रशंसक हमजा ने कहा, “यह मैच नहीं होना चाहिए. India सभी धर्मों से मिलकर बना है. पहलगाम में हिंदू भाइयों को उनका धर्म पूछकर मारा गया था. Pakistan आतंकवादियों का देश है. ऐसे मुल्क के साथ मैच खेलना बेहद निंदनीय है. मैं इस मुकाबले का विरोध करता हूं. मैं इसे नहीं देखूंगा.”
Lucknow में भी इस मुकाबले का जमकर विरोध देखने को मिला है. Lucknow में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पुतला फूंकने की कोशिश की. हालांकि, Police ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता ने कहा, “भारत-Pakistan का मैच शहीदों का अपमान है. यह देश के लिए बेहद दुर्भाग्य की बात है. बीसीसीआई को जवाब देना होगा कि उनके लिए देश बड़ा है या फिर क्रिकेट मैच. हम देश का अपमान नहीं सहेंगे.”
कर्नाटक में भी इस मुकाबले को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा गया. नवीन ने कहा, “हमें इस मैच का विरोध करना चाहिए, क्योंकि पहलगाम में हमारे 26 देशवासियों की हत्या कर दी गई थी. बीसीसीआई इस मैच के जरिए पैसा कमा रहा है, पर हमें ऐसा पैसा नहीं चाहिए.”
शशिकांत शर्मा ने कहा, “हम इस मैच को कैसे देख सकते हैं, जबकि हमारी 26 बहनों के आंसू भी नहीं सूखे? क्या वो इस मैच को देख पाएंगी?”
भारत-Pakistan के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही देश टूर्नामेंट का अपना पहला मैच जीते हैं. टीम इंडिया ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
छिंदवाड़ा सिरप कांड को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार पर उठाए सवाल, गंभीर आरोप लगाए
Silver ETFs ने 2025 के फेस्टिव सीजन में सोने को भी पीछे छोड़ते हुए निवेशकों को दिया भारी मुनाफा
Colorectal Cancer: पेट दर्द जैसा लग रहा है, कहीं ये कोलोरेक्टल कैंसर तो नहीं? अभी हो जाइए सावधान, जानिए लक्षण
भारती सिंह ने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी दी
एडवेंचर और आस्था का अनोखा संगम है रणथम्भौर, वीडियो में जाने उस अनोखे मन्दिर की कहानी जहाँ तीन नेत्रों वाले गणेश जी की होती है पूजा