New Delhi, 11 नवंबर . साइकिल मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लिए आवागमन का एक बेहतरीन और सुविधाजनक साधन है. ग्रामीण क्षेत्रों में साइकिल आज भी सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला परिवहन का साधन है. नियमित साइकिल से व्यक्ति का स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है. India Government भी देश में स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने के लिए चलाए जा रहे ‘फिट इंडिया कार्यक्रम’ के माध्यम से साइकिलिंग को बढ़ावा दे रही है. लेकिन, क्या आपको पता है कि साइकिलिंग एक खेल भी है और विश्व के सबसे पुराने और बड़े खेल मंच में इसकी प्रतिस्पर्धा होती है.
जानकारी के मुताबिक साइकिल का उदय या चलाने की शुरुआत 1816 में मध्य जर्मनी में हुई थी. पहली आधिकारिक साइकिल रेस 1868 में फ्रांस में हुई थी. पहले ओलंपिक का आयोजन 1896 में एथेंस में हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि 1896 से ही साइकिलिंग ओलंपिक का हिस्सा रहा है. महिलाओं को ओलंपिक में साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा में उम्मीदवारी देर से मिली. महिलाओं को पहली बार 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में जोड़ा गया था. दोनों वर्ग के लिए व्यक्तिगत टाइम ट्रायल 1996 के अटलांटा ओलंपिक में पेश किया गया था.
ओलंपिक में मुख्य रूप से पांच तरह की साइकिलिंग होती है :-
रोड साइकिलिंग: इसमें लंबी दूरी की दौड़ होती है. यह रोड रेस और इंडिविजुअल टाइम ट्रायल जैसी स्पर्धाओं में विभाजित है.
ट्रैक साइकिलिंग: यह ट्रैक पर आयोजित की जाती है, जिसमें स्प्रिंट, टीम परस्यूट, और ओम्नियम जैसी कई तरह की स्पर्धाएं शामिल हैं.
माउंटेन साइकिलिंग: इस स्पर्धा में एथलीट ऑफ-रोड कोर्स पर प्रतिस्पर्धा करते हैं. इसे 1996 में ओलंपिक में पेश किया गया था.
बीएमएक्स रेसिंग: यह एक बाधा कोर्स पर आयोजित एक तेज गति की दौड़ है. इसे 2008 में ओलंपिक कार्यक्रम में जोड़ा गया था.
बीएमएक्स फ्रीस्टाइल: यह एक नई स्पर्धा है जिसमें एथलीट करतब दिखाते हैं और इसे 2020 में ओलंपिक में शामिल किया गया था.
ग्रेट ब्रिटेन के जेसन केनी के नाम ओलंपिक खेलों में साइकिलिंग में सर्वाधिक स्वर्ण पदक (7) और सर्वाधिक कुल पदक (9) जीतने का रिकॉर्ड है.
वहीं फ्रांस ने साइकिलिंग में 41 स्वर्ण पदक जीते हैं, जो ओलंपिक खेलों में किसी भी देश से सर्वाधिक है. फ्रांस ने कुल 93 पदक जीते हैं. ग्रेट ब्रिटेन ने कुल 100 ओलंपिक साइकिलिंग पदक जीते हैं, जिनमें 38 स्वर्ण, 35 रजत और 27 कांस्य पदक हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका ने 60 पदक जीते हैं, जिनमें 17 स्वर्ण, 22 रजत और 21 कांस्य पदक हैं.
–
पीएके
You may also like

ISRO Vacancy 2025: इसरो में नौकरी पाने का लाजवाब मौका, ₹92000 तक महीने की सैलरी, लास्ट डेट नजदीक

बनकटा पुलिस और शातिर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़,तस्कर घायल

सपा आंतरिक सुरक्षा पर भाषण न दे, भाजपा के नेतृत्व में देश सुरक्षित था, है और रहेगा: गुरु प्रकाश पासवान

Video viral: पति को पत्नी की धमकी, कहा सबके सामने करूंगी इतने टुकड़े की गिन भी नहीं....रूह कंपा देगा आपकी ये वीडियो...

आखिर क्यों नहींˈ किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी﹒




