Patna, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब नामांकन भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इस बीच जहां बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा तो वहीं पूर्व उप Chief Minister और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन पर्चा दाखिल किया.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा द्वारा नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ Union Minister गिरिराज सिंह, उप Chief Minister सम्राट चौधरी और दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता मौजूद रहीं. नामांकन भरने से पहले विजय सिन्हा जगत माता मां बाला त्रिपुरसुंदरी एवं जगत पिता बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव के मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए.
उधर, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी राघोपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया. उनके साथ राजद के अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी उपस्थित रहीं. इससे पहले, तेजस्वी राघोपुर से एक जुलूस के साथ हाजीपुर समाहरणालय पहुंचे और सदर एसडीओ रामबाबू बैठा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इसके बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें महागठबंधन को जिताने की अपील की गई.
हालांकि, अब तक इंडिया महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हुई है. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.
बिहार की चुनावी जंग में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
अहमदाबाद में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर` आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
चेहरे के खतरनाक त्रिकोण: पिंपल फोड़ने से बचें
32,000 फीट की ऊंचाई पर स्वदेशी 'मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम' का सफल परीक्षण
सीबीआई का बड़ा एक्शन, नासिक सीजीएसटी अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार