Next Story
Newszop

'हर दिन मुस्कुराने की वजह ढूंढे', जेनेलिया डिसूजा के लुक ने जीता फैंस का दिल

Send Push

Mumbai , 4 सितंबर . एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपनी मासूमियत और सादगी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाए रखती हैं. फिल्मों के अलावा, वह अक्सर अपने फैंस से जुड़ने के लिए social media पर कुछ न कुछ खास पोस्ट करती रहती हैं. Thursday को उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

तस्वीरों में जेनेलिया का अंदाज किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहा. उन्होंने डार्क ब्राउन कलर का लहंगा पहना हुआ है, जिसमें गोल्डन कलर की स्ट्राइप्स हैं. इस आउटफिट की खास बात उसका दुपट्टा है, जो लाइट बेज कलर का फ्लोरल प्रिंटेड है. इसमें ब्लू, रेड और ग्रीन कलर के फूलों के डिजाइन हैं.

जेनेलिया ने इस लुक के साथ ट्रेडिशनल गहनों को बेहद खूबसूरती से कैरी किया हुआ है. उनके गले में कुंदन चोकर हार है, कानों में भारी झुमके हैं, और हाथों में कंगनों की भरमार है. बालों को उन्होंने हल्का कर्ल कर करके पीछे की ओर बांधा हुआ है, और उसमें सफेद फूलों का एक छोटा सा गजरा है, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है.

पहली तस्वीर में जेनेलिया नीचे बैठी हैं, उनकी नजरें झुकी हुई हैं और चेहरे पर हल्की मुस्कान है. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है, मानो वो किसी सुनहरे ख्यालों में डूबी हुई हों. दूसरी तस्वीर क्लोजअप क्लिक है. इसमें वह पलके नीचे झुकाते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. तीसरी तस्वीर में वह खड़ी हैं और कहीं और देख रही हैं.

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हर दिन मुस्कुराने की वजह ढूंढे.”

जेनेलिया के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोग उनके लुक के साथ-साथ आउटफिट की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, “आपकी स्माइल ही तो हमारी मुस्कान की वजह है.”

दूसरे फैन ने लिखा, “आपकी खूबसूरती की बात ही अलग है.”

अन्य फैंस ने उन्हें ‘एथनिक क्वीन’ का टैग दिया.

पीके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now