Patna, 2 नवंबर . जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष इस मामले को बेवजह मुद्दा बना रहा है. अगर हमारी Government अपराधियों को संरक्षण दे रही होती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती.
मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि हमारी Government इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है. जैसा कि Chief Minister नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं, हम न किसी को बचाते हैं और न ही किसी को फंसाते हैं. ऐसे में न्याय प्रक्रिया का हिस्सा है. जो घटना घटी, वह दुखद है. अगर एक भी घटना घटती है, तो यह चिंता का विषय हमारे और हमारी Government के लिए है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच चल रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि Prime Minister जब भी आते हैं, इससे हमारे गठबंधन को फायदा होता है. उनके दौरे लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं और हम पर उनका विश्वास मजबूत करते हैं.
वहीं, इस घटना पर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब विपक्ष सत्ता में था, तो किसी भी घटना के आरोपी का ठिकाना Chief Minister आवास हुआ करता था. नीतीश कुमार के सुशासन में, भले ही आरोप लगे हों और जांच चल रही हो, जदयू के प्रत्याशी होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी हो गई है.
अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव का बयान भी चर्चाओं में रहा है, जिस पर पलटवार करते हुए Union Minister नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी अच्छी तरह जानते हैं कि अपराधियों को कौन संरक्षण देता है. 1990 से 2005 तक जंगल राज के दौरान अपराधी Chief Minister आवास में शरण लेते थे. भ्रष्टाचार, लूट और अपहरण का बोलबाला था और अपराधियों का स्वागत और उन्हें मंत्रियों द्वारा पनाह दी जाती थी. अपराधियों को संरक्षण देना, वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देना, लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाना और गरीबों का शोषण करना-यही उन्होंने किया और अब भी कर रहे हैं.
वहीं, BJP MP धर्मशीला गुप्ता ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि Police मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच सामने आएगा, लेकिन विपक्ष बौखला गया है. बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है, इसी को लेकर विपक्ष में बौखलाहट है. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को नहीं भूली है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

मध्य प्रदेश: किसानों की समस्याओं पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का 6 नवंबर को सीधी में धरना प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया 4 से 6 नवंबर तक दोहा में डब्ल्यूएसएसडी-2 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' की रिलीज डेट में बदलाव

लगातारˈ 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने से क्या होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात﹒

नोएडा: सेप्टिक टैंक में गिरकर दो सगे भाइयों की मौत, पड़ोसी की हालत स्थिर




