दौसा, 5 अक्टूबर . कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कफ सिरप को लेकर Rajasthan की भजनलाल Government पर निशाना साधा है. सचिन पायलट ने कहा कि Government को बिना किसी देरी के इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. यह सिरप बाजार में कैसे आया और कौन लोग इसको प्रमोट कर रहे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही दवाई के निर्माता को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बात का भी पता लगना जरूरी है कि सिरप के प्रमोटर पहले से ब्लैक लिस्ट थे या नहीं. Government को इसकी उच्च स्तरीय और न्यायिक जांच करानी चाहिए, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें. उन्होंने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, यह बहुत गंभीर मामला है. Government को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
इससे पहले Saturday को Rajasthan के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा था कि प्रदेश में कफ सिरप की वजह से मौतें नहीं हुई हैं. हमने कमेटी बैठाकर इस मामले की जांच करवाई है और जांच में भी ऐसा कुछ सामने नहीं आया. एक बार फिर कमेटी बनाकर जांच करवाई जा रही है.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर और दवा खरीदने वाली कंपनी आरएमएससीएल ने मिलकर दवा की दो जांचें की हैं. जांच में कोई जानलेवा पदार्थ नहीं मिला है. इसके अलावा दवा की मैन्युफैक्चरिंग के समय भी कंपनी खुद दवा की जांच करती है. इसके बाद स्टोर में आने पर भी दवा की जांच की जाती है. दवा की चार बार जांच हो चुकी है. एक बात स्पष्ट हो चुकी है कि दवाई की वजह से कोई मौत नहीं हुई है. इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल समेत किसी भी अस्पताल में हमारे डॉक्टरों द्वारा लिखी गई इस दवाई की वजह से कोई मौत नहीं हुई है.
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मौत के बाद जो दावा किया जा रहा है कि ऐसा सिरप की वजह से हुआ है, वह पूरी तरह से गलत है, क्योंकि हमने कफ सिरप के फॉर्मूले की जांच करवाई है. जांच में सामने आया है कि मौत का कारण कफ सिरप नहीं है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं : टेरेंस लुईस
बिहार चुनाव: बाढ़ प्रभावित कृषि प्रधान क्षेत्र चेरिया बरियारपुर कई मायनों में खास, पार्टियों को मिलेगी कड़ी चुनौती
महिला विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
गुजरात: 'लखपति दीदी योजना' से डांग की महिला वंदनाबेन बनीं आत्मनिर्भर
पटना : कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने चुनाव आयोग पर लगाए 'वोट चोरी' के आरोप