Patna, 16 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में धीरे-धीरे सरगर्मी बढ़ रही है. इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव Tuesday से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं.
उन्होंने यात्रा पर निकलने से पहले कहा कि वह नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज से हम लोग ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं, बाकी के जिले जो छूटे हुए थे, उन्हें हम लोग कवर कर रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी को हटाने के लिए किसान और मजदूर के सम्मान के लिए, मां और बहनों की सुरक्षा के लिए और प्रदेश में कल-कारखाने लगाने के संकल्प के साथ इस यात्रा पर निकल रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा और उसके बाद नालंदा जिला में कार्यक्रम है. Prime Minister मोदी के पूर्णिया में घुसपैठिया का मुद्दा उठाए जाने को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन सी बात ये लोग कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, “उन्हें घुसपैठियों को बाहर भगाने से कौन रोक रहा है? 11 साल से उनकी Government है, उनके Prime Minister रहते घुसपैठिए कैसे घुस गए? 20 साल से बिहार में उनकी Government है, घुसपैठिए कैसे घुस गए?”
उन्होंने आगे कहा कि घुसपैठिए कौन हैं, यह तो कोई बताए? केवल चुनाव में भाषण देने से नहीं होगा. Jharkhand में जब चुनाव था, तब घुसपैठिए थे, अब वहां नहीं हैं?
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के जरिए असल में लोगों को मुद्दों से भटकाना है. असल मुद्दा पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई है. बिहार के एक मंत्री ने पत्रकार की पिटाई की और गाली-गलौज किया. 2005 के पहले कभी ऐसा होता था कि विपक्ष के नेता को First Information Report के लिए जाना पड़ता था. Chief Minister अचेत अवस्था में हैं.
तेजस्वी यादव ने ‘माई बहन मान योजना’ को लेकर First Information Report पर कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा किया गया है.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
RTE Admissions 2025: आरटीई के तहत यहां शुरू हो रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन, देखें जरूरी डेट्स
पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
टियर 2 और टियर 3 शहर कर रहे हायरिंग में तेजी का नेतृत्व, मेट्रो मार्केट से निकले आगे : रिपोर्ट
भारत 6जी, एआई और सैटेलाइट कम्युनिकेशन में निभाएगा अहम भूमिका : ज्योतिरादित्य सिंधिया
ओडिशा सरकार ने सोशल मीडिया पर झूठी सूचना फैलाने वालों को दी चेतावनी, आम जनता से सतर्क रहने की अपील