नई दिल्ली, 5 मई . कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दीन दयाल आवास योजना से जुड़े वित्तीय घोटाले के सिलसिले में हुई है, जिसमें छौक्कर और उनकी कंपनी पर करीब 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
ईडी ने छौक्कर को दिल्ली के पांच सितारा होटल शांग्रीला से हिरासत में लिया गया. गिरफ्तारी के बाद ईडी उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है, जहां उनसे पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जा सकती है. इस कार्रवाई ने हरियाणा की राजनीति में भूचाल ला दिया है, क्योंकि छौक्कर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बेहद करीबी माना जाता है.
आरोप के मुताबिक, छौक्कर की कंपनी साई आइना फॉर्म्स ने गुरुग्राम में लोगों को घर देने का वादा कर उनसे भारी-भरकम राशि वसूली. हालांकि, न तो लोगों को घर दिए गए और न ही उनकी राशि वापस की गई. ईडी की जांच में सामने आया कि कंपनी ने करीब 1500 लोगों के साथ धोखाधड़ी की, जिसमें बड़े पैमाने पर धन का दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है. यह घोटाला दीन दयाल आवास योजना के तहत गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए घर उपलब्ध कराने की योजना से जुड़ा है, जिसका गलत इस्तेमाल कर लोगों की गाढ़ी कमाई को हड़पने का आरोप है.
इस मामले में केवल धर्म सिंह छौक्कर ही नहीं, बल्कि उनके बेटे सिकंदर छौक्कर भी जांच के दायरे में हैं. सिकंदर पर 400 करोड़ रुपये के एक अन्य घोटाले में शामिल होने का भी आरोप है, जिसके लिए ईडी ने अलग से केस दर्ज किया है. पिता-पुत्र की जोड़ी पर सैकड़ों लोगों को ठगने और उनकी मेहनत की कमाई को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप है.
धर्म सिंह छौक्कर का राजनीतिक करियर भी काफी चर्चित रहा है. वे हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार रहे हैं.
–
एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
जॉस बटलर को जसप्रीत बुमराह से रहना होगा सावधान (प्रीव्यू)
Which oil is best for cooking? जानिए गर्मी और मानसून में उपयोग करने वाले 3 हेल्दी Cooking Oils
जोधपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प शुरू! खुद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुचे अश्विनी वैष्णव, बोले - मिर्ची बड़ा और गुलाब जामुन भी...
IPL 2025: बिना खेले ही सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी हुआ बाहर, टीम ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
'चाउमिन और पेट्रोल पर 'उसके' साथ मत जाना बिटिया...' आखिर हिन्दू बेटियों को प्रदीप मिश्रा ने क्यों दि ये सलाह ?