Next Story
Newszop

आलिया भट्ट ने दिखाया पूल बूट कैंप का जलवा, इस तरह 'बोरिंग मंडे' को बनाया मस्तीभरा

Send Push

मुंबई, 19 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बताया कि उनका सोमवार थोड़ा सुस्त चल रहा था, लेकिन जब उन्होंने पूल बूट कैंप किया, तो उनका मूड बेहतर हो गया और एनर्जी बढ़ गई.

आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में वह अपने फिटनेस ट्रेनर ईशान मेहरा के साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं. दोनों पूल के किनारे कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.

आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में कैप्शन लिखा, “ग्लूमी मंडे’ प्लस ‘अ पूल बूट कैंप पावर्ड बाय ईशान मेहरा.” यानी सोमवार थोड़ा सुस्त था, लेकिन उनके ट्रेनर ईशान मेहरा के साथ किए गए पूल बूट कैंप ने उनके दिन को बेहतर बना दिया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही एक नई फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी. यह महिलाओं पर आधारित जासूसी फिल्म है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी दोनों ही जासूस के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं.

‘अल्फा’ फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म है. इस स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत ‘एक था टाइगर’ फिल्म से हुई थी, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ थे. इसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में आईं.

अल्फा फिल्म इसी साल क्रिसमस के दिन, यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आलिया के पास एक और बड़ी फिल्म संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ है. इस फिल्म में आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर और एक्टर विक्की कौशल भी नजर आएंगे. यह फिल्म आलिया और भंसाली की दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने साथ में 2022 में आई हिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम किया था.

‘लव एंड वॉर’ के जरिए आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्क्रीन पर एक बार फिर साथ में नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने 2018 की फिल्म ‘राज़ी’ में साथ काम किया था.

पीके/एएस

Loving Newspoint? Download the app now