नोएडा, 14 अप्रैल . अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर आज गौतमबुद्ध नगर जनपद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिव हरि मीना द्वारा अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस आयोजन में डीसीपी नोएडा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, जनपद के अन्य अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागियों को ‘पिन फ्लैग’ भी लगाए गए, जो इस दिवस की स्मृति को दर्शाते हैं.
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्ट्रीकन नामक मालवाहक जहाज में हुए भीषण विस्फोट के कारण आग लग गई थी, जिसमें 144 लोगों की मृत्यु हो गई थी. इन मृतकों में 66 अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का पालन किया. इसी बलिदान को याद करने एवं समाज को अग्निकांडों से सतर्क करने के उद्देश्य से हर वर्ष 14 अप्रैल को ‘अग्निशमन सेवा दिवस’ मनाया जाता है.
इस वर्ष अग्नि सुरक्षा की थीम “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” को अपनाते हुए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से वाहनों की रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को अपर पुलिस आयुक्त शिव हरि मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहनों की यह रैली फायर स्टेशन फेज-प्रथम से शुरू होकर संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-16, अट्टा मार्केट, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, जिला अस्पताल, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-58, शॉप्रिक्स मॉल, कैलाश अस्पताल, सेक्टर-71 सहित कई प्रमुख स्थलों से होकर गुजरी.
रैली के दौरान आम लोगों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए. साथ ही, एक पैदल मार्च का आयोजन भी किया गया, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया और संदीप पेपर मिल चौराहा होते हुए सेक्टर-2 के विभिन्न ब्लॉकों से गुजरते हुए फायर स्टेशन तक पहुंचे. इस मार्च का उद्देश्य आमजन को अग्निकांडों की रोकथाम व सतर्कता के प्रति सजग करना रहा.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
ट्रैक्टर-कार भिड़ंत में युवक की मौत
चमत्कारी औषधि से कम नहीं मटके का पानी.. पीते ही दूर हो जाती है कई बीमारी. फ्रिज भी है इसके आगे फेल
उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में आज हो सकती है बड़ी घोषणाएं, जानिये आम जनता पर क्या होगा असर?
गंगा के नाम पर दोबारा सत्ता का सपना? कांग्रेस की चाल पर बीजेपी ने उठाए सवाल
कोरबा : हड़ताल में बैठे पंचायत सचिव की हार्ट अटैक से मौत