मुंबई, 4 मई . फिल्म के साथ टीवी इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर दर्शकों के बीच खास स्थान बनाने वाले अभिनेता मनीष चौधरी ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स के साथ सिनेमा और ओटीटी के साथ ही अन्य मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए. अभिनेता का मानना है कि सिनेमा हो या ओटीटी, दर्शक चाहते हैं कि कलाकार नए और शानदार कंटेंट के साथ सामने आएं और दोनों में बेहतरीन काम करें.
अभिनेता का मानना है कि ओटीटी का प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पड़ा. उन्होंने बताया, “भारत में मनोरंजन के क्षेत्र में ओटीटी एक महत्वपूर्ण प्लेयर की तरह है. कोविड लॉकडाउन के दौरान यह दर्शकों के लिए एक तोहफे की तरह था. हालांकि, इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ा. कंटेंट अधिक मिलने लगा, जिस वजह से दर्शकों ने नकारना भी शुरू कर दिया. ओटीटी और सिनेमा दोनों में दर्शक चाहते हैं कि हम बेहतर करें. मुझे उम्मीद है कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ेंगे.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या गॉडफादर के बिना इंडस्ट्री में आगे बढ़ना मुश्किल है? तो उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में यदि आप नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं तो आगे बढ़ने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन आपको अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखना होगा और यह गॉडफादर होने से ज्यादा महत्वपूर्ण है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप क्या लेकर आ रहे हैं. मेरा हमेशा से इसी बात पर फोकस रहता है कि मैं एक अभिनेता के तौर पर क्या लेकर आ रहा हूं या क्या बेहतरीन कर रहा हूं.”
उन्होंने बताया कि फिल्म कैसी बनेगी, ये काफी हद तक किरदार पर निर्भर करता है इसलिए वह किरदार के बारे में गहराई के साथ विचार करते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे लिए किरदार का चयन सबसे महत्वपूर्ण होता है. मैं अपने किसी भी प्रोजेक्ट के लिए किरदार को लेकर गहराई के साथ सोचता या विचार करता हूं क्योंकि यह कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.”
अभिनेता से पूछा गया कि हाल में आए किस प्रोजेक्ट का आप हिस्सा बनना चाहते थे. इस पर उन्होंने बताया, “मुझे ‘किल’ में काम करना अच्छा लगता. निखिल भट्ट ने फिल्म के लेखन और निर्देशन में बेहतरीन काम किया है. जिस तरह से उन्होंने एक्शन और इमोशन को एक साथ पिरोया है, वह कुछ ऐसा है जो हिंदी सिनेमा में काफी समय से नहीं देखा गया है.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अमृतसर से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आराेप में दो गिरफ्तार
मोशन पिक्चर एसोसिएशन के साथ भारत वैश्विक स्तर पर उद्योग बनाने का इच्छुक : केंद्रीय प्रसारण राज्य मंत्री
अल्पसंख्यक इलाकों में भी कांग्रेस संकट में : भाजपा
मेहसी में लीचीपुरम उत्सव समिति की बैठक में क्षेत्रीय विकास को लेकर लिए गए कई निर्णय
गुजरात ने अप्रैल में 14,970 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन किया