Mumbai , 29 अक्टूबर . नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) Mumbai ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को बड़ा झटका देते हुए एक सुसंगठित ड्रग सिंडिकेट का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है.
सिंडिकेट के सरगना दानिश मर्चेंट उर्फ ‘दानिश चिकना’ और उसकी पत्नी हिना भरत शाह को गोवा के एक लग्जरी रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया. दोनों एनडीपीएस एक्ट के कई पुराने मामलों में आरोपी हैं. इस अभियान में 1.341 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त हुआ और मुख्य साजिशकर्ताओं सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया. एनसीबी ने इसे ‘नशा मुक्त India 2047’ के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता बताया.
विशिष्ट खुफिया इनपुट पर एनसीबी टीम ने Maharashtra के पुणे में एन. गायकवाड़ को रोका. उसके पास से 502 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ. पूछताछ में उसने Mumbai में एक स्टोरेज लोकेशन का खुलासा किया. त्वरित छापेमारी में सरगना के इशारे पर काम कर रहे सहयोगी जोहैब शेख से अतिरिक्त 839 ग्राम मेफेड्रोन मिला. यह जगह दानिश की पत्नी हिना शाह से जुड़ी पाई गई, जो सिंडिकेट की प्रमुख पार्टनर थीं.
जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि दंपति बैकएंड से पूरी सप्लाई चेन चला रहे थे. बरामदगी के तुरंत बाद दोनों फरार हो गए. एनसीबी की गहन ट्रैकिंग से खुलासा हुआ कि वे पहचान छिपाने के लिए कई राज्यों में ठिकाने, फोन नंबर और गाड़ियां बदल रहे थे. निरंतर निगरानी के बाद 25 अक्टूबर 2025 को गोवा के एक हाई-एंड रिसॉर्ट में उनका पता चला. एनसीबी ने सुव्यवस्थित ऑपरेशन चलाकर दंपति को दबोच लिया.
Mumbai के डोंगरी निवासी दानिश मर्चेंट कुख्यात अपराधी हैं. 2021 में एनसीबी-Mumbai ने उन्हें सीबीसीएस और गांजा जब्ती मामले में गिरफ्तार किया था. Rajasthan Police ने 2021 में ड्रग केस में और Mumbai Police ने 2024 में सिंथेटिक ड्रग्स के अवैध उत्पादन में मुकदमा दर्ज किया.
उनके खिलाफ Mumbai Police के सात अन्य क्रिमिनल केस हैं, जिसके चलते 2024 में उन्हें Mumbai नगर क्षेत्र से ‘तड़ीपार’ घोषित किया गया. पत्नी हिना भी ड्रग वितरण और छिपाने में सक्रिय रही हैं. एनसीबी का कहना है कि यह नेटवर्क मेफेड्रोन को पार्टी ड्रग के रूप में युवाओं तक पहुंचा रहा था, जिसकी बाजार कीमत करोड़ों में है.
–
एससीएच
You may also like

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

पाकिस्तान की वायरल लड़कियों की कहानी: कहां हैं दानानीर और आयशा?

कब्ज़ˈ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके﹒




