भोपाल, 27 अगस्त (Indias News). Madhya Pradesh में बारिश का मजबूत सिस्टम कमजोर पड़ने के चलते बुधवार को प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकांश जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि, 28 अगस्त से एक नया सिस्टम सक्रिय होने के बाद दक्षिणी Madhya Pradesh में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के ऊपर से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है. इसी कारण मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश हुई. बुधवार को यह ट्रफ प्रदेश से दूर होगी, जिससे तेज बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन 28 अगस्त से सिस्टम दोबारा सक्रिय हो सकता है. मंगलवार को रतलाम, मंदसौर समेत कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई. रतलाम में चौराहों पर पानी भर गया और मंदसौर में शिवना नदी उफान पर रही. जबलपुर के बरगी डैम के 9 और नर्मदापुरम के तवा बांध के 3 गेट खुले रहे. रतलाम में करीब 1.25 इंच बारिश दर्ज हुई, जबकि नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, नौगांव, उमरिया में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. नर्मदापुरम में तवा डेम के तीन गेट दो-दो फीट तक खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. मंदसौर में शिवना नदी नाहरगढ़ बिल्लोद पुलिया के ऊपर से बहती रही.
बारिश के आंकड़ों की बात करें तो गुना जिला सबसे आगे है, जहां 53.3 इंच बारिश हो चुकी है. मंडला में 52.8 इंच, अशोकनगर में 50.5 इंच, श्योपुर में 49.9 इंच और शिवपुरी में 49.7 इंच पानी गिरा है. वहीं, सबसे कम बारिश वाले 5 जिले सभी इंदौर संभाग के हैं, जिसमें इंदौर सबसे पीछे है. यहां अब तक औसतन 16.3 इंच बारिश हुई है. बुरहानपुर में 18.7 इंच, खरगोन में 19.8 इंच, खंडवा में 19 इंच और बड़वानी में 20 इंच से कम बारिश हुई है. बुधवार को भी इन जिलों में तेज बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अगस्त को प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अब तक औसतन 35.6 इंच बारिश हो चुकी है.
You may also like
सात वंदे भारत ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच
भारतीय क्रिकेट टीम व आईपीएल में ट्रायल दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का आरोपित गिरफ्तार
प्रयागराज: अपहरण के बाद बच्चे की हत्या का खुलासा, रिश्ते में चचेरा बाबा गिरफ्तार
शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री लेना नहीं, चरित्र और राष्ट्र निर्माण होना चाहिए : मंत्री टेटवाल
इंदौरः अनंत चतुर्दशी चल समारोह की तैयारी जारी, महापौर-कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण