जोधपुर, 13 सितंबर . Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत Saturday को राजस्थान दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “लोगों की लोकतंत्र में गहरी आस्था है. जो लोग लोकतंत्र के रण में बार-बार नकार दिए गए हैं, वे अपनी खीज मिटाने के लिए गलत बयानबाजी कर अराजकता फैला रहे हैं और राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, लेकिन देश की जनता आगामी चुनावों में इन्हें फिर सबक सिखाएगी.”
सीमा सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा, “भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और आंतरिक सुरक्षा भी विश्व के बेहतरीन देशों के अनुरूप मजबूत है.”
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा में सीसीटीवी लगाने और गोपनीयता भंग करने के आरोप पर शेखावत ने कहा, “जिनकी जैसी सोच, वैसी ही दिखाई देती है. इनकी भावना और नियत हमेशा ऐसी रही है. सुरक्षा के लिए किसी भी तकनीक का उपयोग गंभीरता से किया जा सकता है.”
राजस्थान के हालिया धर्मांतरण विरोधी कानून को देश का सबसे कठोर बताए जाने पर शेखावत ने कहा, “एक बार इसे धरातल पर उतारिए. राजस्थान का यह कानून अन्य राज्य भी अपना लेंगे.”
जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सवाल पर शेखावत ने प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा, “जोधपुर में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसमें देश की टॉप पुरुष और महिला टीमें भाग ले रही हैं. इससे जोधपुर के बास्केटबॉल को नई मजबूती मिलेगी.”
बिहार चुनावों के संदर्भ में कांग्रेस द्वारा Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ की गई एआई-जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने को शेखावत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, “यह बेहद शर्मनाक है. इसमें निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.”
–
एएसएच/
You may also like
क्या भाजपा तय करेगी कि किसे 'लव' लिखना है और किसे नहीं : असदुद्दीन ओवैसी
शंघाई मास्टर्स: जोकोविच ने बर्ग्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
20 साल बाद सपने में आए पिता कहा-` मेरी कब्र सही करवा दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन` बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
UPSC CDS II परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक