Patna, 22 सितंबर . बिहार चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर Union Minister चिराग पासवान ने अहम बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सम्मानजनक सीटों के मामले में किसी भी दल से कोई समझौता नहीं होगा. इसको लेकर बैठकें, चर्चाएं और तैयारियां चल रही हैं.
चिराग पासवान ने कहा कि नवरात्र में ही सीटों का बंटवारा हो सकता है. उन्होंने कहा कि सम्मानजनक सीटों से कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने सीडब्ल्यूसी की Patna में हो रही बैठक को सक्रिय रूप से वर्चस्व की लड़ाई बताया.
Union Minister चिराग पासवान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “बिहार में एक बार अकेले चुनाव लड़कर तो दिखाएं, खोने के लिए राजद और कांग्रेस के पास कुछ है क्या? अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत न कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी पार्टी में है और न राजद में है, जो कि बिहार की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है. अकेले चुनाव तो ये लोग कभी लड़ते नहीं हैं और चिराग पासवान पर निशाना साधते हैं.”
उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि 2020 में कम से कम मैंने हिम्मत तो रखी अकेले चुनाव लड़ने की. इनमें से किसी में अगर हिम्मत है तो एक बार अकेले चुनाव लड़कर दिखाए.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीडब्ल्यूसी की Patna में बैठक एक वर्चस्व की लड़ाई है. इसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि कौन किस पर भारी है.
चुनाव टीम के दौरे को लेकर चिराग पासवान ने कहा, “चुनाव की टीम के दौरे का सीटों के बंटवारे से कुछ लेना-देना नहीं. वे आएंगे, अपना दौरा करके जाएंगे, देख कर जाएंगे, क्योंकि हम लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि अब जल्द नोटिफिकेशन आना चाहिए. चुनाव आयोग की ओर से नोटिफिकेशन से पहले सारी तैयारियों का जायजा लेना ये एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. पर मैं ये मानता हूं कि अब सीटों के बंटवारे और चयन को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू होगा. शुभ दिनों की शुरुआत है. नवरात्रि की आज से शुरुआत है, तो मुझे लगता है शुभ दिनों में शुभ बातचीत होगी और सब अच्छा रहेगा.”
प्रियंका गांधी बिहार आकर महिलाओं से संवाद करने वाली हैं, इस पर चिराग पासवान ने कहा, “बिहार आकर महिलाओं से बिल्कुल संवाद करें, उन्हें पहले ही ये संवाद करना चाहिए था. वह बिहार आ रही हैं तो स्वागत है.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
क्या सही होगी गुजरात के 'बाबा वेंगा' अंबालाल पटेल की भविष्यवाणी, IMD ने नवरात्रि में बारिश का अलर्ट देकर बढ़ाया टेंशन
ऐजमॉन पर ₹2,21,80,87,70,750 का जुर्माना, करोड़ों प्राइम मेंबर्स को मिलेगा मोटा पैसा!
बच्चे के चेहरे से नहीं हट रहे सफेद धब्बे, मां-बाप की 1 गलती है वजह, चमड़ी की डॉ. से जानो कैसे करें ठीक?
एसएसबी ने बबुआन में तस्करी के 180 किलो गांजा किया जब्त
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : 8 साल बाद भारत के पास फाइनल में पाकिस्तान से 'बदला' लेने का मौका