Mumbai , 4 नवंबर . भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए India ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. जितेश फिलहाल भारतीय टीम के साथ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं.
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए घोषित टीम में पंजाब के ऑलराउंडर नमन धीर को उपकप्तान बनाया गया है. आईपीएल 2025 में धूम मचाने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी जगह दी गई है. पंजाब के लिए खेलने वाले आईपीएल के एक अन्य स्टार प्रियांश आर्य को भी टीम में जगह दी गई है. प्रियांश आईपीएल में भी पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं.
जितेश शर्मा कप्तान के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे. दूसरे विकेटकीपर के रूप में अभिषेक पोरेल को जगह दी गई है. नेहल वढेरा और आशुतोष शर्मा को भी जगह दी गई है. इन दोनों खिलाड़ियों का भी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा था. स्पिनर सुयश शर्मा और ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को भी टीम में जगह दी गई है.
राइजिंग स्टार्स एशिया कप टूर्नामेंट कतर में 14 से 23 नवंबर तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप बी में भारत, ओमान, यूएई और Pakistan को रखा गया है.
गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, और शेख रशीद को स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है.
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए India ‘ए’ टीम:-
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (वीसी), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
–
पीएके/
You may also like

Bihar Election First Phase District Wise: पहले चरण में किस जिले की किस सीट पर वोटिंग, एक-एक विधानसभा क्षेत्र का नाम जानें

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में जातिगत पॉलिटिक्स हावी, पर धीरेंद्र शास्त्री की कुछ अलग है राय

IMF से किस देश ने ली सबसे ज्यादा खैरात, पाकिस्तान तो चौथे पर, फिर पहले नंबर पर कौन है

महागठबंधन का मतलब भय, एनडीए का मतलब भरोसा: शिवराज सिंह चौहान

बांग्लादेश में म्यूजिक टीचर्स की भर्ती रद्द, कट्टरपंथियों के सामने झुकी यूनुस सरकार




