गुवाहाटी, 12 नवंबर . असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो लोग ‘वंदे मातरम’ बोलने से कतराते हैं, वे सच्चे भारतीय नहीं हो सकते. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. इस बीच दिल्ली विस्फोट मामले में असम Police ने ऑनलाइन आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री फैलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
Chief Minister ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम’ न बोलने वाले लोग India माता के भाव को समझ ही नहीं सकते. ऐसे लोगों से हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि जब ये शिक्षित होते हैं तो और भी ताकतवर बम और खतरनाक साजिशें रचते हैं.
उन्होंने कहा कि हमें हमेशा यह सिखाया गया था कि शिक्षित लोग कभी उग्रवाद की राह पर नहीं चलेंगे, लेकिन अब यह धारणा गलत साबित हो रही है. शिक्षा अकेले किसी व्यक्ति को सही मार्ग पर नहीं रख सकती, कई बार यही शिक्षा उसे और खतरनाक बना देती है. हमने देखा है कि डॉक्टर जैसे पेशेवर लोग भी ऐसी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं.
उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली विस्फोट मामले में गिरफ्तार डॉक्टर पहले भी कई हादसों में शामिल रहा है. उसने जांच के दौरान यह स्वीकार किया है कि कॉलेज के दिनों में वह हिंदू लड़कियों को फुसलाकर मुस्लिम लड़कों से निकाह करवाने और धर्म परिवर्तन कराने की साजिशों में शामिल था.
सरमा ने कहा कि जम्मू में हुए पहलगाम हमले और अब दिल्ली विस्फोट—दोनों घटनाएं हमें सतर्कता का सबक देती हैं. देश को इन खतरों से निपटने के लिए लगातार सजग रहना होगा.
Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट के सिलसिले में असम Police ने ऑनलाइन आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री फैलाने के आरोप में मतिउर रहमान (दरांग), हसन अली मंडल (गोलपाड़ा), अब्दुल लतीफ (चिरांग), वजहुल कमाल (कामरूप), और नूर अमीन अहमद (बोंगाईगांव) को गिरफ्तार किया है.
असम Police social media का दुरुपयोग करके नफरत फैलाने या आतंकवाद का महिमामंडन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तेजी और सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

कैबिनेट : निर्यात मिशन को मंजूरी, छोटे उद्योगों को मिलेगा लाभ

36 दिन बाद खुलासा, दबाव और धमकियों से परेशान युवक ने दी थी जान

मुस्कान बेबी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

सिंगर पलक मुच्छल: समाज सेवा में सक्रियता के लिए पहचान बना रही हैं

केंद्र सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का रखा मौन




